साइकिल से जंगल से जा रहा था शख्स, अचानक सामने आ गया जिराफ, आगे जो हुआ वह देखकर मुस्कुरा उठेंगे आप

जानवरों की दुनिया बेहद खूबसूरत होती है। अगर इंसान उन्हें प्यार दे वो बदले में बेशुमार प्यार और सम्मान देते हैं लेकिन अगर उनके प्राकृतिक वातावरण या व्यवहार के साथ छेड़छाड़ किया जाए तो उनकी प्रतिक्रिया भी उतनी ही भयावह होती है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है।

वीडियो में आप देखेंगे कि एक युवक और एक महिला साइकिल चलाते हुए जंगली इलाके से गुजर रहे हैं और जिराफ उनके सामने आकर खड़ा हो जाता है। जिराफ के प्रति सम्मान दिखाते हुए शख्स साइकिल के साथ अपने कदम पीछे कर लेता है लेकिन जिराफ फिर भी उसकी ओर बढ़ता है। एक पल के लिए शायद आपको लगे जिराफ कहीं अटैक तो नहीं करने जा रहा है।

लेकिन तुरंत आप देखेंगे कि जिराफ उस शख्स के पास जाकर उसे दुलार करता है। उसके सिर से अपने सिर को टच करता है और उसे गले लगाने की कोशिश करता है। वहां मौजूद शख्स धैर्य के साथ मौके पर खड़ा रहता है। धीरे-धीरे जिराफ खुद अपने कदम पीछे कर लेता है और किनारे में जाकर खड़ा हो जाता है। जिराफ का यह व्यवहार देखकर शायद आपका भी उस पर प्यार लुटाने का मन करने लगे।

लोगों को पसंद आया वीडियो

X के @AMAZlNGNATURE हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया गया है। इसे अब तक 18 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं और हजारों लोगों ने इस पर कॉमेंट किया है। यूजर्स इस वीडियो की और जानवरों के व्यवहार की जमकर तारीफ कर रहे हैं। बहरहाल, आपको यह वीडियो कैसा लगा? अपनी राय जरूर कॉमेंट करें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *