दाने-दाने को था मोहताज, मजदूरी से किया गुजारा, IPL से बदली किस्मत और रातों रात बन गया करोड़पति

कहते हैं अगर किसी चीज को शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात उससे मिलाने में लग जाती है।’ ऐसी ही कुछ कहानी है वेस्टइंडीज के क्रिकेटर शमर जोसेफ की। कुछ महीने पहले तक इस खिलाड़ी का शायद ही किसी ने नाम सुना होगा, लेकिन कहते हैं ना ईमानदारी की हुई मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाती है। देर से ही सही लेकिन उसका फल जरूर मिलता है। ऐसा ही हुआ शमर जोसेफ के साथ। शमर जोसेफ की क्रिकेटर बनने की कहानी बहुत संघर्षपूर्ण रही है। शमर एक बेहद ही गरीब परिवार से आते हैं। क्रिकेटर बनने से पहले से शमर मजदूरी कर अपना गुजारा करते थे। यहां तक की वह दाने-दाने के के लिए मोहताज रहते थे, लेकिन किस्मत ने ऐसी पलटी मारी की वह रातों रात करोड़पति बन गए हैं।

गाबा में ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ने वाले शमर जोसेफ की जैसे ही इंडियन प्रीमियर लीग हुई उनके लिए सब कुछ बदल गया। आईपीएल में उन्हें लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने खरीदा है। हालांकि शुरुआती ऑक्शन में उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था, लेकिन मार्क वुड के चोटिल होने के बाद उनके लिए आईपीएल का दरवाजा खुला और उन्हें लखनऊ ने तीन करोड़ की बड़ी रकम के साथ अपने साथ जोड़ लिया। ऐसे में आइए जानते हैं शमर जोसेफ की संघर्षपूर्ण कहानी के बारे में।

शमर जोसेफ का जन्म 31 अगस्त 1999 में गुयाना के एक छोटे से गांव बराकारा में हुआ था। शमर का बचपन बहुत ही गरीबी में बीता था। शुरुआती दौर में शमर जंगल में लकड़ी काटने का काम किया करते थे। लकड़ी काटते हुए एक बार उनके जान पर बन आई थी और वह बाल-बाल बच थे। ऐसे में उन्होंने इस काम को छोड़ दिया, लेकिन घर परिवार का गुजारा कैसे होता। इसके लिए वह नाव से 121 किलोमीटर की यात्रा कर न्यू एम्स्टर्डम पहुंचे, जहां उन्हें एक कंस्ट्रक्शन साइट पर काम मिला, लेकिन यहां भी उन्हें दिक्कत आ गई।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *