फूड डिलीवरी वाले ने लंच दिया, फिर उधार मांगने लगा, मना किया तो बेडरूम तक जा पहुंचा’, फिर…

गुरुग्राम (Gurugram) के एक शख्स ने एक फ़ूड डिलीवरी ऐप से जुड़े एजेंट के कथित स्कैम (swiggy delivery agent scam) के बारे में ऑनलाइन लिखा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि डिलीवरी बॉय उनसे 5000 हजार रुपए मांग रहा था. उनके मुताबिक डिलीवरी बॉय कह रहा था कि उसकी प्रेग्नेंट पत्नी अस्पताल में है. जिसके ऑपरेशन के लिए उसे रुपयों की जरूरत है और सैलरी आते ही वो रुपए लौटा देगा. लेकिन जब शख्स डिलीवरी वाले को पैसे देने से टालता रहा और दरवाजा बंद कर दिया तो डिलीवरी बॉय ने हद ही पार कर दी.

मामले के बारे में बताते हुए DefinitelyMaybeX नाम के एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म रेडिट पर पोस्ट लिखा है. जिसमें उन्होंने बताया है कि पैसे मांग रहे डिलीवरी बॉय के लिए पहले तो उन्हें बुरा लगा. उन्हें लगा कि हो सकता है वो सच में मुसीबत में हो. इसलिए उन्होंने एजेंट से उसका नंबर मांगा और कहा कि बाद में रुपए भेज देंगे.

मोबाइल नंबर की जगह QR कोड पर पैसे चाहता था एजेंट

लेकिन डिलीवरी वाला तुरंत पैसे भेजने की बात पर अड़ा रहा. वो बदले में अपनी गाड़ी की चाभी भी दे रहा था. कस्टमर के मुताबिक कई बार फोन नंबर पर पैसे देने के लिए कहने पर भी वो नहीं माना. नंबर की जगह डिलीवरी बॉय एक QR कोड में पेमेंट करने को कहता रहा. जिससे कस्टमर को उसकी बात पर और शक हुआ. जिसके बाद कस्टमर ने QR कोड की फोटो ले ली और बाद में पैसे भेजने की बात बोलकर डिलीवरी वाले के मुंह पर दरवाजा बंद कर दिया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *