Watch: कोहली ने लपका कैच और गेंद को किया ‘किस’, देखते रह गए सुदर्शन
RCB vs GT Virat Kohli: विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 42 रनों की पारी खेली. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जीत में अहम भूमिका निभाई. कोहली ने बैटिंग के साथ-साथ फील्डिंग में भी कमाल दिखाया.
उन्होंने शाहरुख खान को डायरेक्ट थ्रो के जरिए रन आउट किया. इसके साथ ही एक कैच भी लपका. कोहली ने साई सुदर्शन का कैच लिया. उनका वीडियो आईपीएल ने शेयर किया है. कोहली ने कैच लेने के बाद दिलचस्प रिएक्शन दिया.
दरअसल पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात के लिए साई सुदर्शन नंबर 3 पर बैटिंग करने आए. इस दौरान वे 14 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुए. सुदर्शन की बैटिंग के दौरान आरसीबी की ओर से छठा ओवर कैमरून ग्रीन कर रहे थे. सुदर्शन ने उनके ओवर की तीसरी गेंद शॉट खेला. गेंद कोहली की तरफ जा पहुंची. कोहली ने आसानी से कैच ले लिया. इसके बाद उन्होंने गेंद को किस किया. इस दौरान सुदर्शन देखते ही रह गए. वे आउट होकर पवेलियन लौट गए.
गुजरात टाइटंस का इस सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला है. टीम आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर है. गुजरात ने 11 मैच खेले हैं और इस दौरान 4 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं 7 मैचों में हार का सामना किया है. उसके पास 8 पॉइंट्स हैं. आरसीबी की बात करें तो वह सातवें नंबर पर है. उसने 11 मैच खेले हैं और 4 जीते हैं. उसके पास भी 8 पॉइंट्स हैं. लेकिन आरसीबी का नेट रन रेट गुजरात से बेहतर है. आरसीबी का अगला मैच पंजाब किंग्स से है.