पहाड़ की खुदाई कर रहे थे लोग, निकले छोटे-छोटे टुकड़े, पानी में धोया तो उड़े होश, यूं चमकी किस्मत!

आपने किस्से-कहानियों में छिपाए हुए खज़ाने के बारे में सुना ही होगा. वो बात अलग है कि हर किसी के हाथ ऐसा कोई खज़ाना लगता भी नहीं है लेकिन कुछ जगहें ऐसी होती हैं, जहां खुदाई करने पर वाकई कुछ न कुछ कीमती हाथ लग ही जाता है. कुछ लोगों को एक पहाड़ की खुदाई के दौरान अंदर गड़ी हुई ऐसी चीज़ मिली है, जिसे धोकर देखते ही उनकी आंखें आश्चर्य से फटी रह गईं ।

इस वक्त एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक चट्टान को तोड़कर उस जगह पर कुछ करना चाहते हैं. वे ज़मीन की खुदाई करने में जुटे हुए थे. इसी बीच उन्हें कीचड़ के अंदर से ऐसी चीज़ मिल गई, जो उनकी किस्मत चमकाने के लिए काफी थी. आप भी इस वीडियो को देखेंगे तो कहेंगे कि काश, हमें भी ऐसा ही खज़ाना मिल जाता.

चट्टान के नीचे से निकली कीमती चीज़

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ लोग चट्टान को तोड़ रहे हैं. वे पहले चट्टान के टुकड़े करते हैं और फिर नीचे खुदाई शुरू कर देते हैं. चट्टान के नीचे कीचड़ है और वहीं से उन्हें मिट्टी में सने हुए कुछ टुकड़े मिलते हैं. जब ये लोग इन टुकड़ों को प्लास्टिक की चलनी में डालकर धुलते हैं. तो इसमें से चमकदार धातु निकलती है. ये चमकदार धातु कुछ और नहीं बल्कि सोना है, जिससे कीमती गहने बनाए जाते हैं.

लोग बोले- नेचर को छोड़ दो!

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर fishngold नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 1.6 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि इसे लाखों लोगों ने पसंद भी किया है. लोगों ने इस पर कमेंट भी किया है और कहा है कि थोड़े से पैसे के लिए लोग कुदरत को किस तरह से बर्बाद कर रहे हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *