‘नाबालिग थे, तभी आ गया कंपनी बनाने का आइडिया?’ ED की तेजस्वी से पूछताछ खत्म

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ खत्म हो गई है। सुबह साढ़े 11 बजे से ये पूछताछ चल रही थी। उनसे लगभग 40 से ज्यादा सवाल पूछे गए। ये पूछताछ जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में हो रही थी। 2004 में जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे, तभी के आरोप हैं। जिसमें कहा गया कि लालू के कार्यकाल के दौरान नौकरियों के बदले जमीन लिखवाई गई। सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय के पास इसे लेकर महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं। जिसे लेकर पूछताछ की गई। तेजस्वी से पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भी आईआरसीटीसी घोटाले और जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में सोमवार को पूछताछ हो चुकी है।

‘बचपन में ही कहां से आया आइडिया?’

प्रवर्तन निदेशालय के करीब 12 अधिकारी तेजस्वी यादव से 60 सवालों की लिस्ट लेकर पूछताछ कर रहे थे। इन सवालों के फेहरिस्त में सबसे अहम सवाल ये कि तेजस्वी यादव से पूछा गया कि इतने कम उम्र में ही कंपनी बनाने का आइडिया कहां से आया? ईडी के अधिकारियों ने ये भी पूछा कि तब आप नाबालिग थे। ऐसे में करोड़ों रुपए कमा लेने वाली कंपनी बनाने का कल्पना कैसे हुई? अधिकारियों ने ये भी पूछा कि ये कंपनी कब बनी? इस कंपनी को बनाने के लिए उन्होंने क्या-क्या किया?

4 करोड़ की कंपनी से करोड़ों का ट्रांजैक्शन कैसे?

प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने तेजस्वी यादव से पूछा कि कंपनी चार करोड़ की बनाई गई तो उसके बाद कुछ ही वर्षों में इस कंपनी से करोड़ों का ट्रांजैक्शन कैसे होने लगा? अधिकारियों ने कंपनी के आमदनी और खर्च की भी जानकारी ली। कंपनी क्या करती है, इसके बारे में अधिकारियों ने डिटेल से पूछताछ की।

लालू परिवार ने खोला ED के खिलाफ मोर्चा

ईडी ने अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर रखी थी। माना जा रहा कि 50 से 60 सवालों की लिस्ट थी। उसमें कई ऐसे सवाल थे, जिसमें तेजस्वी यादव फंस सकते थे। जब से तेजस्वी यादव से पटना के ईडी दफ्तर में पूछताछ हुई, तब से आरजेडी के तमाम लीडर दफ्तर के बाहर मौजूद रहे। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की बड़ी बहन मीसा भारती और उनके भाई तेज प्रताप यादव दोनों दफ्तर के बाहर मौजूद रहे। वहीं, सिंगापुर में उनकी बहन रोहिणी आचार्य भी सोशल मीडिया के जरिए मोर्चा खोले हुई हैं। रोहिणी आचार्य ने प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ पर आपत्ति जताते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की। उन्होंने पूछताछ करने वाले अधिकारियों को अपने X अकाउंट के जरिए कुत्ता तक कह दिया

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *