2024 में अगर मुगल होते तो कैसा होता उनका जीवन, एआई ने बनाई तस्वीरें
आज के वक्त के अगर मुगल होते तो उनका रहन-सहन कैसा होता. इसको लेकर एआई ने कुछ तस्वीरें बनाई है.
आज आप देखिए कि एआई किस तरीके से तस्वीरों को बनाता है. हमने एआई को आज के दौर में मुगल कैसे रहते, ऐसी तस्वीर बनाने के लिए कहा था.
देखिए एआई ने कुछ ऐसी तस्वीरें बनाई है.
एआई ने हमारे निर्देशों पर मुगलों की तस्वीरें बनाई हैं. उसमें आपको मुगलों के किले और उनका रहन-सहन नजर आ रहा है.
आज के वक्त में अगर मुगल होते तो वो भी तकनीक का इस्तेमाल करते. जैसे अपने किले में रोबोट को रखते और मोबाइल फोन समेत इंटरनेट का इस्तेमाल करते.
इन सभी तस्वीरों में मुगलों का अलग-अलग रूप दिख रहा है.
मुगल अगर तकनीक का इस्तेमाल करते तो अपने किले की सुरक्षा के लिए रोबोट को तैनात करके रखते.
इतिहास पढ़ने पर पता चलता है कि मुगलों के समय एक जगह से दूसरे जगह संदेश भेजना बहुत मुश्किल काम होता था. लेकिन अगर आज के वक्त मुगल होते तो तकनीक के माध्यम से वो संदेश का आदान-प्रदान कर सकते है.
मुगलों सुरक्षा के लिए आज के वक्त अपने किले के चारो तरफ कैमरा लगाकर रखते. जिससे उनकी सबकी खबर मिल सके. एआई ने हमारे निर्देशों पर ऐसी ही तस्वीरें बनाने का प्रयास किया है.