जब मैं आडवाणी और पीएम मोदी को देखता हूं तो याद आती हैं दो घटनाएं’, भारत रत्न के ऐलान पर बोले जयराम रमेश

देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न द‍िए जाने के फैसले पर कांग्रेस के राष्‍ट्रीय महासच‍िव (संचार) जयराम रमेश की शन‍िवार (3 फरवरी) बड़ी प्रत‍िक्र‍िया सामने आई.

जयराम ने कहा कि वो आडवाणी ही थे जिन्होंने 2014 में वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शानदार इवेंट मैनेजर बताया था. कांग्रेस नेता ने आडवाणी को द‍िए जाने वाले भरत रत्‍न सम्‍मान पर कटाक्ष करते हुए साल 2002 की एक और घटना भी याद द‍िलाई, ज‍िस समय वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्‍यमंत्री पद पर थे.

आडवाणी को भारत रत्‍न देने के मामले पर कांग्रेस नेता जयराम ने पीएम मोदी और लाल कृष्ण आडवाणी से जुड़ी दो घटनाओं का भी जिक्र क‍िया है. उन्होंने पीएम मोदी के उस ऐलान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है ज‍िसमें उन्‍होंने (प्रधानमंत्री मोदी) ने कहा कि सरकार आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित करेगी.

‘साल 2002 में गुजरात के सीएम पद से नरेंद्र मोदी को हटने से बचाया

जयराम रमेश ने कहा कि एक घटना साल 2002 की है जब लाल कृष्‍ण आडवाणी ने गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को बचाया था. तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी नरेंद्र मोदी को सीएम पद से हटाना चाहते थे.

कांग्रेस नेता जयराम ने प्रत‍िक्र‍िया जाह‍िर करते हुए यह भी कहा, ”किसी को याद होगा कि वाजपेयी जी ने मोदी जी को राजधर्म की याद दिलाई थी. उस वक्‍त अगर कोई नरेंद्र मोदी (वर्तमान प्रधाानमंत्री) के साथ खड़ा था तो वो लाल कृष्ण आडवाणी थे.

आज दोपहर मोहनपुर, देवघर में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में LK अडवाणी को भारत रत्न दिए जाने को लेकर एक पत्रकार साथी के सवाल पर मेरा जवाब।

और क्या बोले जयराम रमेश?

एक और घटना को याद करते हुए जयराम रमेश ने कहा कि 2014 के दौरान नामांकन पत्र भरने के दौरान बीजेपी के वर‍िष्‍ठ नेता आडवाणी ने कहा था क‍ि नरेंद्र मोदी मेरे श‍िष्‍य या शाग‍िर्द नहीं हैं. उन्‍होंने यह भी बताया क‍ि 5 अप्रैल, 2014 को गांधी नगर, गुजरात में बीजेपी नेता आडवाणी ने कहा था कि वो (पीएम मोदी) बेहद कुशल और शानदार कार्यक्रम प्रबंधक हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *