Whiskey: ये है दुनिया की सबसे अच्छी व्हिस्की, 99 फीसदी लोगों को नहीं है पता

दुनिया की सबसे अच्‍छी व्‍हिस्‍की (the best whiskey in the world) कौन सी है? ये कहां बनती है? आपका ध्‍यान शायद तुरंत स्‍कॉटलैंड, आयरलैंड, अमेरिका या जापान की तरफ चला जाए।

इसके उलट सच यह है कि इसे बनाने वाला कोई और नहीं, बल्कि देसी कंपनी है। हाउस ऑफ पिकैडली डिस्टिलरीज (House of Piccadilly Distilleries) के घरेलू सिंगल माल्ट ब्रांड ने दुनिया की सबसे अच्‍छी व्हिस्की में अपना स्थान बनाया है।

इसका नाम ‘इंद्री-ट्रिनी’ है। इसने जाने-माने अमेरिकी एल्को-बेव प्लेटफॉर्म वाइनपेयर से बेस्‍ट ‘न्यू वर्ल्ड’ व्हिस्की का खिताब जीता है। इसके पहले अक्टूबर 2023 में इंद्री-ट्रिनी को व्हिस्कीज ऑफ द वर्ल्ड (Whiskeys of the World) ने दुनिया का बेस्‍ट व्हिस्की ब्रांड नामित किया था।

कहां तैयार होती है यह व्‍ह‍िस्‍की?

पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज इंद्री-ट्रिनी व्हिस्की बनाती है। यह व्हिस्की हरियाणा के इंद्री नाम के एक छोटे से गांव में बनी डिस्टिलरी में तैयार होती है। कंपनी ने कहा, ‘इंद्री दुनिया की सर्वश्रेष्ठ व्हिस्की में से एक है।

उसे बेस्‍ट ‘न्यू वर्ल्ड’ व्हिस्की का खिताब मिलना यह जाहिर करता है। इस प्रतिष्ठित सूची में स्थान बनाने वाली इंद्री एकमात्र भारतीय ब्रांड है। यह दिखाता है कि हम सिर्फ व्हिस्की नहीं बना रहे हैं।

अलबत्‍ता, इतिहास रच रहे हैं। यह ग्‍लोबल व्हिस्की के क्षेत्र में ऐतिहासिक मील का पत्थर है।’ इसके पहले इंद्री दिवाली कलेक्टर्स एडिशन को प्रतिष्ठित व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड अवार्ड्स 2023 में ‘बेस्ट इन शो, डबल गोल्ड’ पुरस्कार से नवाजा गया था। 2021 में लॉन्च होने के बाद से इंद्री-ट्रिनी ने 14 से ज्‍यादा इंटरनेशनल अवार्ड जीते हैं।

कितनी है इंद्री व्हिस्‍की की कीमत?

इंद्री व्हिस्की की कीमत (indri whiskey price) राज्य के आधार पर 3,000-5,400 रुपये है। दिल्ली, मुंबई और हरियाणा (गुरुग्राम) में से यह हरियाणा में सबसे सस्ती मिलती है। दिल्ली में इसकी कीमत 3,700 रुपये है। हरियाणा में यह 3,000 रुपये में मिलती है।

वहीं, मुंबई में इसका दाम 5,400 रुपये है। ताजा उपलब्धि पर पिकैडली डिस्टिलरीज के संस्थापक सिद्धार्थ शर्मा ने कहा, ‘भारतीय व्हिस्की इंडस्‍ट्री शानदार ढंग से से उभर रही है।

इस बदलाव की अगुआई करने पर इंद्री को गर्व है। दुनियाभर के कंज्‍यूमर्स के बीच इंद्री की पसंद बढ़ रही है। इंद्री-ट्रिनी भारत में 19 राज्यों और 18 विदेशी देशों में उपलब्ध है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *