कौन है दुनिया का सबसे पढ़ा-लिखा इंसान? नहीं पता होगा नाम, सुन लीं डिग्रियां, तो चकरा जाएगा माथा!

ऐसा कहा जाता है कि शिक्षा लोगों विवेक और ज्ञान देती है. शिक्षा का मतलब सिर्फ नैतिक ज्ञान ही नहीं बल्कि वो क्वालिफिकेशन भी हैं, जो इसका आधार बनती हैं. किताबों में जीवन का अध्याय तो होता ही है, लेकिन इंसान की डिग्री ये बताती है कि उसकी पर्सनालिटी कैसी है और उसने कहां तक शिक्षा हासिल की है.

केवल रोजगार के लिए डिग्री प्राप्त करना नहीं होता बल्कि वास्तव में उस शिक्षा में शिक्षित होना ज़रूरी है. अगर आप दुनिया के सबसे पढ़े-लिखे व्यक्ति पर नजर डालें तो डिग्री के मामले में निकोलाओस जीनियस दुनिया के सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं.ग्रीक मूल के ब्रिटिश नागरिक निकोलाओस एक प्रसिद्ध शोधकर्ता और शिक्षाविद हैं. सार्वजनिक स्वास्थ्य, चिकित्सा अनुसंधान और शिक्षा- इन तीन क्षेत्रों में वे काम करते हैं और उनके नाम पर कई उपलब्धियां भी हैं.

आप सुनकर हैरान रह जाएंगे कि निकोलाओस के पास सात विश्वविद्यालय डिग्रियाँ हैं जो डॉक्टरेट की डिग्री के बराबर हैं. इसके अलावा, निकोलाओस के पास तीन डॉक्टरेट डिग्रियाँ हैं. वे सात वैज्ञानिक संगठनों में शिक्षण से भी जुड़े हुए हैं और उन्हें साइंस ऑर्गनाइज़ेशन की सदस्यता भी मिली हुई है.

इतना ही नहीं, निकोलाओस के पास हार्वर्ड विश्वविद्यालय और पेरिस विश्वविद्यालय जैसे कई प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों से पांच मास्टर डिग्री हैं. उनका 2024 तक एक और डॉक्टरेट की डिग्री हासिल करने का कार्यक्रम है. उन्होंने मनोविज्ञान और सार्वजनिक स्वास्थ्य में पीएचडी के अलावा, हार्वर्ड मेडिकल स्कूल जैसे प्रतिष्ठित संस्थान से भी डिग्री हासिल की है.

निकोलाओस के शोध का वैज्ञानिक समुदाय और दुनिया पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ा है. उनके पास अलग-अलग क्षेत्रों में काफी ज्ञान है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निकोलाओस फिलहाल जिन विषयों पर शोध कर रहे हैं, उससे भविष्य में विज्ञान के नए क्षेत्र खुल सकेंगे.

निकोलाओस कई निजी संस्थाओं से भी जुड़े हुए हैं. उन्हें विभिन्न संगठनों में सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है, जिससे उनकी अच्छी आमदनी होती है. उन्होंने व्यवसाय के साथ-साथ मानव शरीर और चिकित्सा क्षेत्र में अनुसंधानों पर स्टडी की है. ऐसे में छात्रों से लेकर प्रोफेसर तक हर कोई उनके शोध पत्रों को पढ़ने के लिए उत्सुक रहता है.

निकोलाओस के पास डॉक्टर के रूप में काम करने का भी अनुभव है. उन्होंने हार्वर्ड मेडिकल स्कूल से इम्यूनोलॉजी, फार्माकोलॉजी, जेनेटिक्स, कैंसर जीनोमिक्स और कोविड का अध्ययन किया.निकोलाओस ने अलग-अलग विषयों पर 50 से ज्यादा रिसर्च पेपर लिखे हैं. उनमें से कई कैंसर से संबंधित हैं. उनके शोध पत्रों को अक्सर प्रतिष्ठित मेडिकल पत्रिकाओं में प्रकाशित किया जाता रहा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *