|

शादी में जिंस पहनकर पहुंचा था, वाइफ नाराज, दिलचस्प है क्रिकेटर की लव स्टोरी

ई दिल्ली. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super kings) के स्टार खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) आईपीएल में ठीक ठाक प्रदर्शन कर रहे हैं. अजिंक्य रहाणे की निजी जिंदगी भी बेहद रोचक है.

उन्होंने 2014 में अपनी गर्लफ्रेंड राधिका से शादी की थी. उन्हें अपनी बहन की दोस्त से प्यार हो गया और बाद में दोनों ने शादी भी की. लेकिन शादी के लिए जिंस को लेकर रहाणे को शर्मिंदा होना पड़ा था.

पिछले दिनों दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि व्यस्त होने के कारण मेरे पास खरीददारी का वक्त नहीं था. मुझे लगा कि कपड़े शायद लड़की वाले देंगे. पर ऐसा नहीं और मैं जींस और टीशर्ट पहन कर शादी करने पहुंच गया. इस कारण पत्नी राधिका उनसे बेहद नाराज हो गई थीं.

अजिंक्य रहाणे ने बताया कि वह जब वे जिंस पहनकर पहुंचे, तो लड़की के घरवाले उन्हें घूरकर देख रहे थे. पत्नी राधिका धोपावकर ने भी जब गुस्से से देखा तो उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ. रहाणे इसे लाइफ की बड़ी गलतियों से एक मानते हैं. मालूम हो कि रहाणे और राधिका एक ही सोसाइटी में रहते थे. रहाणे की बहन और राधिका दोनों कॉलेज फ्रेंड थीं.

राधिका ने शादी में अजिंक्य रहाणे के कपड़े को लेकर बताया कि वे शादी में पीले रंग की टी-शर्ट और जींस पहनकर आ गए थे. इस कारण मैं काफी नाराज थीं, लेकिन मैंने खुद को रोके रखा. कार्यक्रम में 1500 से अधिक लोग शामिल हुए थे. मालूम हो कि दोनों ने 2014 में कई सालों तक डेट करने के बाद शादी की थी. दोनों के 2 बच्चे हैं. रहाणे इस सीजन सीएसके लिए 10 मैच में 199 रन बना चुके हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *