WITT: महिलाओं को टॉप लेवल पर लाने के लिए क्या करना होगा? GAIL के डायरेक्टर आयुष गुप्ता ने दिया जवाब
देश के सबसे बड़े टीवी9 नेटवर्क के व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे ग्लोबल समिट 2024 में गेल (GAIL) के एचआर डायरेक्टर आयुष गुप्ता ने बताया कि कॉरपोरेट में महिलाओं को टॉप लेवल पर लाने के लिए क्या करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बोर्ड रूम में जब महिलाएं जाती हैं तो वह सिर्फ ऑर्गनाइजेशन की ही सहायता नहीं करती बल्कि वह कुछ अच्छा करने में लोगों की मदद भी करती हैं.
उन्होंने कहा कि महिलाओं की उपस्थिति की वजह से विचारों और आइडिया में विविधता आती है. वह सिर्फ काम नहीं बल्कि किसी भी काम को बेहतर तरीके से और अच्छा करती हैं. महिलाएं नई जनरेशन के लिए रोल मॉडल हैं. यह महिलाओं के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि भी है.
‘एक महिला अपने साथ-साथ पूरी जनरेशन के लिए अच्छा करती है’
गेल के एचआर निदेशक ने आगे कहा, जब कोई महिला बोर्ड रूम में शामिल होती है तो वह अपने साथ-साथ पूरी जनरेशन के लिए अच्छा काम करती हैं. जिसकी वजह से लोग उन्हें फॉलो करते हैं और उनसे इंस्पायर होते हैं. इस बार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की थीम भी यही रखी गई थी. महिलाएं अपने बेहतर काम की वजह से लोगों को इंस्पायर करती हैं और उन्हें आगे लेकर आती हैं ताकि वे लीडरशिप की भूमिका नजर आ सके.
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ने भी रखी अपनी बात
फीमेल प्रोटागोनिस्ट – द न्यू हीरो के मुद्दे पर गुप्ता के अलावा राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य खुशबू सुंदर ने भी अपनी बात रखी. खुशबू सुंदर से जब उनकी जर्नी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मां की हालत देखकर मैंने सोच लिया था कि मुझे अबला नारी नहीं बनना है. उन्होंने कहा कि मेरी मां चाहती थी कि मैं उनकी तरह हां जी-हां जी करने वाली न बनूं.
खुशबू ने यह भी बताया कि उन्होंने किस तरह से तमिल भाषा बोलना सीखा. उन्होने कहा कि मेरे लाइटमैन, कैमरा पर्सन और सेट पर मौजूद लोगों ने मुझे तमिल भाषा को सीखने में मदद की. मैं मुंबई से तमिलनाडु पहुंची और उसे ही अपना घर बनाया.