Women’s T20 World Cup: न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, महीनों बाद इस गेंदबाज की वापसी, 2 खिलाड़ी 9वीं बार खेलेंगे टूर्नामेंट

महिलाओं के T20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड ने टीम का ऐलान कर दिया है. टीम के 15 खिलाड़ियों को देखकर साफ पता चलता है कि न्यूजीलैंड ने जोश से ज्यादा अनुभव को तरजीह दी है. ऐसा इसलिए क्योंकि 15 खिलाड़ियों में सिर्फ एक ही खिलाड़ी ऐसी है, जिसके पास T20 वर्ल्ड कप खेलने का पुराना अनुभव नहीं है. टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज को छोड़कर बाकी सभी के पास पहले T20 वर्ल्ड कप खेलने का अनुभव रहा है. 6 महीने बाद रोजमैरी मायर की वापसी से टीम की गेंदबाजी को मजबूती मिली है. वहीं 2 खिलाड़ी ऐसे हैं जो 9वीं बार महिला T20 वर्ल्ड कप में खेलते दिखेंगे.
सोफी डिवाइन और सूजी बेट्स का 9वां T20 वर्ल्ड कप
अक्टूबर में शुरू होने वाले महिलाओं के T20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीम सोफी डिवाइन की कप्तानी में अपना दावा पेश करेगी. सोफी डिवाइन उन 2 खिलाड़ियों में एक हैं, जो अपने 9वें महिला T20 वर्ल्ड कप में खेलती दिखेंगी. इनके अलावा दूसरी खिलाड़ी सूजी बेट्स हैं, जिनके लिए ये 9वां महिला T20 वर्ल्ड कप होगा. बतौर कप्तान सोफी डिवाइन के लिए ये आखिरी T20 वर्ल्ड कप होगा. ऐसे में वो जरूर चाहेंगी कि कप्तानी करियर का अंत खिताबी जीत के साथ किया जाए.
6 महीने बाद लौट रही ये गेंदबाज
न्यूजीलैंड की टीम में जिस खिलाड़ी ने 6 महीने बाद वापसी की है, वो रोजमैरी मायर हैं. रोजमैरी को इस साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू T20 सीरीज में बैक इंजरी हो गई थी. उसके बाद से वो टीम के साथ नहीं थीं. लेकिन, अब उनकी वापसी हो चुकी है. न्यूजीलैंड के पेस अटैक के लिए ये एक अच्छी खबर है क्योंकि इससे उसकी तेज गेंदबाजी की ताकत बढ़ी है. रोजमैरी ने न्यूजीलैंड के लिए अब तक 24 T2OI खेले हैं, जिसमें उन्होंने 18 विकेट चटकाए हैं. रोजमैरी ने भारत के खिलाफ अपना T20I डेब्यू किया था.
टीम की ताकत देखकर हेड कोच खुश
न्यूजीलैंड ने इजी गेज को महिला T20 वर्ल्ड कप के लिए अपना विकेटकीपर चुना है. इजी गेज अपनी टीम की एकमात्र ऐसी खिलाड़ी है, जिनके पास T20 वर्ल्ड कप में खेलने का अनुभव नहीं है. अपनी टीम की कॉम्बिनेशन और ताकत देखकर हेड कोच बेन सॉयर काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि मुझे बड़ी खुशी हो रही है ये बताते हुए कि हमने अपनी बेस्ट 15 चुनी है, जो किसी भी कंडीशन में मैच खेलने और जीतने का दमखम रखती है.
4 अक्टूबर को भारत से न्यूजीलैंड का पहला मैच
महिलाओं के T20 वर्ल्ड कप का आगाज 3 अक्टूबर से होना है. उससे पहले न्यूजीलैंड 29 सितंबर को अपना पहला वॉर्म अप मैच साउथ अफ्रीका से जबकि 1 अक्टूबर को दूसरा वॉर्म अप मैच इंग्लैंड से खेलेगी. इसके बाद 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड अपना पहला मैच भारत के खिलाफ खेलेगी.
महिला T20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड की टीम
सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, ईडन कार्सन, इजी गेज, मैडी ग्रीन, ब्रूक हालीडे, फ्रान जोनास, ली कास्पेरेक, जेस केर, मेली केर, रोजमैरी मायर, मॉली पेनफोल्ड, जॉर्जिया प्लिमर, हनाह रोइ, ली ताहुहू

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *