शुतुरमुर्ग के बाद दुनिया का सबसे बड़ा पक्षी, एक कदम में चलता है 9 फीट की दूरी, होश उड़ा देंगी खूबियां!
एमु बड़ा ही अजीबोगरीब पक्षी है. यह शुतुरमुर्ग के बाद दुनिया का सबसे बड़ा पक्षी है और उसकी तरह ही दिखता है. इन पक्षियों के पंख तो होते हैं लेकिन ये उड़ नहीं सकते हैं. हालांकि ये पक्षी बहुत तेज रफ्तार से भाग सकता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि भागते समय यह पक्षी एक कदम में 9 फीट की दूरी तय कर सकता है. इस पक्षी की कई ऐसी खूबियां हैं, जो आपके होश उड़ा देंगी!
A-z-animals.com की रिपोर्ट के अनुसार, एमु पक्षी का साइंटिफिक नाम ड्रोमियस नोवाहोलैंडिया (Dromaius novaehollandiae) है, जिसके शरीर पर ब्राउन, ग्रे और ब्लक कलर पाए जाते हैं. इनका जीवनकाल 12-20 साल होता है. हालांकि जंगल में ये पक्षी का 5 से 10 साल ही जीवित रह पाता है. यह एक सर्वाहारी पक्षी है, जो बीच, फल, कीड़े और छोटे जानवरों को खाता है.
एमु ऑस्ट्रेलिया के मूल निवासी पक्षी हैं. यह वहां का सबसे बड़ा भी पक्षी है, जो 6.2 फीट तक लंबे हो सकते हैं. इनके पैर लंबे और गर्दन ऊंची होती है. इनके पत्येक पैर में 3 उंगलियां होती हैं. इनका वजन 30 किलोग्राम से 55 किलोग्राम तक हो सकता है. इमू पक्षी के मुख्य शिकारी डिंगो, चील और बाज हैं.
तेज धावक: ये पक्षी भागने में काफी तेज होते हैं, जो 25 मील प्रति घंटे (40 km/hr) की रफ्तार से दौड़ सकते हैं. दौड़ते समय उनके कदम भी काफी लंबे होते हैं. एमु का एक कदम 9 फीट लंबा हो सकता है.
अनोखे पंख: अधिकांश पक्षियों से अलग इनके शरीर पर डबल शाफ्ट वाले विशिष्ट पंख होते हैं, जो उन्हें लचीला बनाते हैं. हालांकि वे इन पंखों से उड़ नहीं सकते हैं.
दमदार आवाज: एमु पक्षी की आवाज काफी अलग होती है, जो इतनी तेज होती है कि एक मील (1.6 किलोमीटर) दूर से सुनी जा सकती है.
अनोखी पलकें: इसकी आंखें अनोखी होती हैं. प्रत्येक आंख पर दो पलके होती हैं. एक पलक धूल से आंखों को बचाने के लिए जबकि दूसरी पहल झपकाने के लिए होती है.
मारते हैं लात: एमु अपने बड़े पैरों का इस्तेमाल शिकारियों को लात मारने के लिए भी करते हैं. ये इतनी तेज से लात मार सकते हैं कि किसी जानवर की भी मौत हो सकती है.