यशस्वी बने 3 करोड़ी, पाकिस्तान के किसी क्रिकेटर को नहीं मिलते इतने पैसे, पर भारत से बड़ा कॉन्ट्रैक्ट ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटरों का
बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेटरों की नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट (Annual Player Contracts) जारी कर दी है. ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, चेतेश्वर पुजारा जैसे कई स्टार क्रिकेटरों का कॉन्ट्रैक्ट रद कर दिया गया है. इंग्लैंड के खिलाफ धमाल मचा रहे यशस्वी जायसवाल की एनुअल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में एंट्री हो गई है. उन्हें ग्रेड बी में जगह दी गई है, जिसमें शामिल हर क्रिकेटर को सालाना 3 करोड़ रुपए मिलते हैं. यह ए प्लस ग्रेड में शामिल क्रिकेटरों को मिलने वाली रकम से आधे से भी कम है. आइए जानते हैं कि आखिर भारतीय क्रिकेटरों को एनुअल कॉन्ट्रैक्ट में कितने पैसे मिलते हैं. यह राशि दूसरे देशों के क्रिकेटरों को मिलने वाली राशि से कितनी कम या ज्यादा है.
बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय क्रिकेटरों को आगामी साल के लिए जो अनुबंध या एनुअल कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया है, उसके 4 ग्रेड हैं. कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कुल 30 खिलाड़ियों को शामिल गया है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टॉप टियर (A+ कैटेगरी ) में रोहित शर्मा-विराट कोहली समेत 4 क्रिकेटरों को शामिल किया है. इस ग्रेड के खिलाड़ियों को 7 करोड़ रुपए का अनुबंध दिया जाता है. इसी तरह ग्रेड ए, बी और सी के लिए क्रमश: 5 करोड़, 3 करोड़ और 1 करोड़ रुपए दिए जाते हैं.
भारतीय क्रिकेटरों को यूं मिला कॉन्ट्रैक्ट (Annual Player Contracts for Team India):
A+ ग्रेड: रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा (7 करोड़ रुपए सालाना).A ग्रेड: आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या (5 करोड़ रुपए सालाना)..B ग्रेड: सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल (3 करोड़ रुपए सालाना).C ग्रेड: रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और रजत पाटीदार (1 करोड़ रुपए सालाना).