Yes Bank: एक हफ्ते में 33% की आई तेजी तो मचलने लगे हैं अरमान, एसबीआई ने की 5787 करोड़ की बंपर कमाई!
किसी जमाने में शेयर बाजार के ट्रेडर और इन्वेस्टर की पसंद रहे यस बैंक के शेयर एक हफ्ते में 33 फीसदी तक तेज हुए हैं. पिछले हफ्ते यस बैंक के शेयरों में बड़े वॉल्यूम के साथ ब्रेकआउट देखा गया है. टेक्निकल चार्ट पर संकेत मिल रहे हैं कि यस बैंक के शेयर अब बेहतरीन बेस फॉर्मेशन कर रहे हैं. शेयर बाजार के एक्सपर्ट का कहना है कि यस बैंक के शेयरों में 27 रुपए का सपोर्ट बन रहा है. अगर इस लेवल से कोई पुल बैक आता है तो यस बैंक के शेयरों में फ्रेश लॉन्ग पोजीशन लिया जा सकता है.
अगर यस बैंक के शेयर ₹27 के सपोर्ट के ऊपर रहते हैं तो यह ₹38 के टारगेट को छू सकते हैं. शेयर बाजार के एक्सपर्ट का कहना है कि अगर आप भी यस बैंक के शेयरों में निवेश से कमाई करना चाहते हैं तो आपको 27 रुपए के सपोर्ट लेवल का ध्यान रखने की जरूरत है.
यस बैंक के शेयर में एसबीआई की बड़ी हिस्सेदारी है. शुक्रवार को यस बैंक के शेयर 4.46 फीसदी की तेजी के साथ 31.37 रुपए के लेवल पर पहुंच गए. करीब 90140 करोड रुपए के मार्केट कैप वाली यस बैंक लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 32.81 रुपये जबकि 52 हफ्ते का निचला स्तर 14.10 रुपए है.यस बैंक के शेयर ने पिछले एक हफ्ते में निवेशकों को 33 फीसदी का रिटर्न दिया है. जिन निवेशकों ने 5 फरवरी को यस बैंक के शेयर में 23.60 रुपए के लेवल पर निवेश किया होता है उनकी पूंजी अब तक 33 फ़ीसदी बढ़ जाती.
यस बैंक के शेयर 11 अगस्त 2023 को 17.28 के लेवल पर थे जहां से अब तक निवेशकों को 84 फ़ीसदी का बंपर रिटर्न मिल चुका है. यस बैंक के शेयर 1 साल में निवेशकों को 16.70 रुपए के निचले लेवल से 88 फ़ीसदी का बंपर रिटर्न दे चुके हैं.इस समय स्टेट बैंक आफ इंडिया के पास यस बैंक के 751.66 करोड़ शेयर हैं. यस बैंक के शेयरों में पांच दिन में आई 33 फीसदी या 7.77 रुपए की तेजी की वजह से स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया को 5787 करोड रुपए से अधिक का फायदा हुआ है.