‘जेएनयू’ का पोस्टर जारी होते ही मच गई खलबली, ‘क्या एक यूनिवर्सिटी देश को तोड़ सकती है?’, मिलेगा सबका जवाब

दिल्ली का जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय यानी ‘JNU’ एक बार फिर से चर्चा में है। इस बार न तो कोई स्टार वहां पहुंचा है और न ही किसी कांड की बात कर रहे, बल्कि अब इसपर एक फिल्म बन रही है। विनय वर्मा के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म ‘जेएनयू: जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी’ का पहला पोस्टर जारी हो चुका है, जिसकी पहली झलक को देखकर ही साफ लग रहा है कि विवादों से इस यूनिवर्सिटी का काफी गहरा कनेक्शन है।

इस पोस्टर के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चा और बहस तेज होने लगी है। तरण आदर्श ने इस पोस्टर को शेयर कर कैप्शन में लिखा है, ‘जेएनयू फिल्म का पहला पोस्टर आउट, 5 अप्रैल को हो रही रहै रिलीज, शिक्षा की बंद दीवारों के पीछे देश को तोड़ने की साजिश रची जा रही है।’ इस पोस्टर में जो दिख रहा है और उसपर जो लिखा है, उससे साफ है कि कहानी की पड़ताल काफी अंदर तक जाने वाली है।

कुछ ने लगाए- जय श्री राम के नारे तो कुछ ने कहा- प्रोपेगैंडा फिल्म

इस पोस्टर पर लिखा है कि क्या एक एजुकेशनल यूनिवर्सिटी देश को तोड़ सकती है? अब इस पोस्टर पर तमाम लोगों ने अपनी बातें रखनी शुरू की है। कुछ लोगों ने लिखा है कि उन्हें इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है तो किसी ने कहा- प्रोपेगैंडा फिल्मों का क्या हश्र होता है ये सबको पता है। काफी लोगों ने उम्मीद जताई है कि ये फिल्म अच्छी साबित होनेवाली है। काफी लोगों ने पोस्टर के नीचे जय श्री राम के नारे लगाए हैं।

रवि किशन से लेकर विजय राज जैसे कई कलाकार

इस फिल्म में कई कलाकार नजर आनेवाले हैं जिनमें उर्वशी रौतेला, सिद्धार्थ बोडके, पीयूष मिश्रा, रश्मि देसाई, सोनाली सहगल और रवि किशन जैसे कलाकारों के अलावा विजय राज जैसे मंझे हुए एक्टर्स भी हैं।

दिल्ली के इस यूनिवर्सिटी से जुड़े हैं कई सारे विवाद

कहा जाता है कि ये यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के लिए सिर्फ एक विश्वविद्यालय ही नहीं बल्कि आइडिया और सपनों की उड़ान का खजाना है। अमेरिका की हार्वर्ड यूर्निवर्सिटी की तर्ज पर तैयार इस यूनिवर्सिटी में लोग रचनात्मकता और बौद्धिकता की तलाश के साथ पहुंचते हैं। लेकिन इसी के साथ इस यूनिवर्सिटी का एक और बड़ा सच ये है कि यहां विवादों से जुड़े कई मुर्दे गड़े हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *