20 करोड़ में बनी और 200 करोड़ कमा लिए…साउथ की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस हिला डाला, सारे रिकॉर्ड टूटे

इसी साल 22 फरवरी को रिलीज हुई मलयायम फिल्म ‘मंजुम्मेल बॉयज़’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. एक महीने में ही फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन गई है. इसके साथ ही ये मलयायम की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है. फिल्म की रिलीज का 5वां हफ्ता चल रहा है. फिल्म पिछले 4 हफ्तों से अच्छी कमाई कर रही है. इसके साथ ही पांचवे हफ्ते के भी तीन दिन हो चुके हैं. लेकिन कमाई लगातार जारी है.

20 करोड़ के छोटे बजट में बनी ‘मंजुम्मेल बॉयज़’ ने लगभग 1 महीने में वर्ल्डवाइड 200 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. इस फिल्म ने पिछली सुपरहिट फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने मलयालम इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कमाई थी. फिल्म ‘2018’ जिसने अकेले भारत में 107 करोड़ का बिजनेस किया था. इसके बाद फिल्म ‘पुलिमुरुगन’ जिसने 97.50 करोड़ की कमाई की थी और तीसरे नंबर पर फिल्म ‘लूसिफ़र’, जिसने 75 करोड़ का कारोबार किया था. ‘प्रेमालु’ ने 68.50 करोड़ का बिजनेस किया था. ‘आरडीएक्स’ ने 55.50 करोड़ कमाए थे. ‘मंजुम्मेल बॉयज़’ ने सबको मात देते हुए घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 142.75 करोड़ का कलेक्शन किया.

किस हफ्ते कितने कमाए

पहले हफ्ता- 32 करोड़

दूसरा हफ्ता- 45.50 करोड़

तीसरा हफ्ता- 39 करोड़

चौथा हफ्ता 19.50 करोड़

पांचवें हफ्के के वीकेंड की कमाई

पांचवें हफ्ते के शुक्रवार को- 1.50 करोड़

पांचवें हफ्ते के शनिवार को- 2.50 करोड़

पांचेवें हफ्ते के रविवार को- 2.75

200 करोड़ से ज्यादा की कमाई

ये पहली ऐसी मलयालम फिल्म बन गई है, जिसने 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. फिल्म का निर्देशन ‘चिदंबरम’ ने किया है. फिल्म में सौबिन शाहिर लीड रोल में हैं.’मंजुम्मेल बॉयज़’ एक सर्वाइवल थ्रिलर है, जो एक सच्ची घटना पर बेस्ड है जहां कुछ दोस्त कोडाइकनाल के सफर पर निकलते हैं. फिल्म उन्हीं के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में सौबिन शाहिर के साथ श्रीनाथ बसी, बालू वर्गीस, गणपति एस पोडुवल, जीन पॉल लाल, दीपक परम्बोल, अभिराम राधाकृष्णन, अर्जुन कुरियन समेत और भी कलाकार अहम भूमिका में हैं. फिल्म की स्टोरी लोगों को खूब पसंद आ रही है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *