यहां झील में मिली 200 महंगी घड़ियां, घूमने आए लोगों को डाइवर ने दी हिदायत

अमेरिका के इंडियाना की चेन ओ लेक से लो खोए हुए सामान निकालने का काम करने वाले इलिनोइस के एक डाइवर, डैरिक लैंगोस ने बताया कि झील में उन्हें क्या कुछ मिला. उन्होंने बताया कि वे अब तक झील से कुल 200 एप्पल की महंगी घड़ियों को निकाल चुके हैं.

लैंगोस न केवल ग्राहकों द्वारा किराए पर ली गई घड़ियों की तलाश करते हैं, बल्कि पर्यटकों की बाकी खोई हुई चीजों की भी खोज करते हैं. शॉ लोकल से बात करते हुए एप्पल की महंगी घड़ियों को लेकर उन्होंने लोगों की चेताया और कहा कि पानी में मिली अधिकतर घड़ियों में एप्पल का रियल बैंड था जो वाटर एक्टिविटी के दौरान फिसल गया होगा यानी ये बैंड में पानी में बिलकुल सेफ नहीं रहते.

Apple की महंगी घड़ियां उनकी सबसे आम खोज हैं, लेकिन इसके अलावा लैंगोस ने झील से स्मार्टफोन, गहने और प्रिस्क्रिप्शन ग्लास भी निकाले हैं. उनका साफ कहना है कि Apple वॉच मालिकों को वाटर स्पोर्ट के दौरान रियल एप्पल बैंड को यूज करने से बचना चाहिए. लैंगोस ने स्कूबा डाइविंग और मेटल डिटेक्शन के अपने शौक को अपना बिजनेस बना लिया और स्कूबा बियर डाइविंग रिकवरी सर्विस शुरु कर दी. इससे वह अच्छा पैसा कमा लेते हैं.

समाचार आउटलेट के अनुसार, जहां तक पानी में मिली ​​ऐप्पल घड़ियों का सवाल है वह अभी भी चार्ज हो रही हैं, लेकिन क्योंकि वे बंद हैं, इसलिए उन्हें उनके मालिकों तक वापस पहुंचाना मुश्किल है. यदि वह कॉल करेंगे तो हम वॉच से मैसेज भेज सकते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *