अचानक से कौन सा नया बदलाव आया राशन कार्ड में? क्या नहीं मिल पाएंगे अब गेहूं फ्री में…! जाने पूरी खबर
हमारे सभी जरूरी कागजातों में राशन कार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स होता है। राशन कार्ड से गेहूं चावल चना दाल और भी जरूरत का सामान फ्री में पा सकते हैं। आप सभी जानते हैं कि कोविड-19 के दौरान भारत सरकार के द्वारा गरीब कल्याण योजना के तहत सभी लोगों को फ्री में राशन दिया जा रहा था।
लेकिन अब केबल करीब राशन कार्ड धारकों को ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत फ्री में गेहूं राशन अन्य सामान मिलेंगे। जिन लोगों के पास में यह राशन कार्ड नहीं है वह लोग इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे। राशन कार्ड में कुछ बदलाव किए गए हैं अब वो क्या बदलाव किए गए हैं आइए जानते हैं।
देश में गरीबों के उत्थान के लिए सरकार के द्वारा कई तरह की योजनाओं का संचालन किया जाता है। इसके अंतर्गत सभी लोगों को फ्री में राशन भी दिया जाता है। इस राशन कार्ड के द्वारा लोगों को फ्री में अनाज मिलता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर यह दावे किए जा रहे हैं कि राशन कार्ड को लेकर सरकार ने बहुत बड़े बदलाव कर दिए।
उन दावों के अंतर्गत बताया गया है कि 1 मई 2023 से जिन लोगों को फ्री में राशन दिया जा रहा है वह राशन की सुविधा सरकार बंद कर रही है। हालांकि इस तरह के वायरल वीडियो को लोग शेयर करते भी नजर आ रहे हैं लेकिन इस वीडियो में क्या पूरी सच्चाई है अभी इसकी पूरी जानकारी नहीं है।
वायरल सच के दौरान बहुत से लोगों को परेशानी हो रही है। क्योंकि लोगों को लगता है कि शायद अब मई में फ्री में राशन मिलना बंद हो जाएगा। लोगों को लग रहा है कि केवल अब राशन कार्ड पर ही गेहूं का राशन मिलेगा। लेकिन आपको बता दें कि इस वायरल सच में पूरी सच्चाई नहीं है। यह बात बिल्कुल गलत है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस तरह की खबर पर आप कोई ध्यान ना दें।
राशन कार्ड पर मिलेगा गेहूं कम
आपको बता दें कि पहले राशन कार्ड पर गेहूं कम और चावल अधिक मात्रा में दिए जाते थे। यहां पर गेहूं कम मिलने की बात में पूरी सच्चाई है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गेहूं चावल मोटा अनाज ₹1 से लेकर ₹3 किलो के हिसाब से राशन कार्ड मिलता है।
केंद्र सरकार के अनुसार पूरी तरह से फ्री मैं ही लोगों को राशन दिया जाएगा। दिसंबर 2023 तक किसी भी तरह के राशन कार्ड पर कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। बिना कार्ड वाले लोगों को पैसा देकर भी राशन का लाभ नहीं मिलेगा। क्योंकि सरकार का मानना है कि इस योजना का लाभ लाखों-करोड़ों लोग ले रहे हैं। लेकिन इसके लिए जो पात्र नहीं है। वो लोग भी फ्री में राशन प्राप्त कर रहे है।