विदेशी शख्स ने देसी बनकर उठाया ऐसा फायदा, पचास रुपए में कर आया ताज का दीदार
दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताजमहल केवल उत्तर प्रदेश की ही नहीं बल्कि भारत की पहचान है. इस अनूठी इमारत को मुगल साम्राज्य के पांचवें बादशाह शाहजहां ने बेगम की याद बनाया था. 370 साल से ज्यादा पुरानी यह इमारत दुनियाभर में भारत की बेहद खास तस्वीर पेश करती है. विश्व के सात अजूबों में गिना जाने वाला ताजमहल देख सभी पहली नजर में इसे बस देखते ही रह जाते हैं. यही कारण हर साल इसका दीदार करने हर साल लाखों विदेशी भारत आते हैं.
अब हम देसी लोगों के लिए ताजमहल देखना तो आसान तो आसान है बस 100-200 रुपए खर्च किए और ताज का दीदार कर लिया, लेकिन विदेशियों के लिए ये सौदा थोड़ा महंगा पड़ जाता है, लेकिन इन दिनों एक विदेशी चर्चा में है, जो आसानी से टिकट काउंटर पर मौजूद लोगों को चकमा देने में सफल हो गया और उसने 1100 वाला टिकट महज 100 रुपए में खरीद लिया.
यहां देखिए वीडियो
वीडियो में शख्स ने बताया कि उसके दोस्त यार उसे हमेशा कहते थे कि वो इंडियन की तरह दिखता है. यही कारण है कि उसने इसे ट्राई किया और भारतीयों के लिए मिलने वाले टिकट काउंटर पर पहुंच गया और उसने महज पचास रुपए दिए और उसे ताजमहल का टिकट मिल गया. उसका चेहरा और बात सुनकर टिकट अधिकारियों को बिल्कुल भी शक नहीं हुआ कि वो एक विदेशी है और उसी टिकट से ताज का दीदार किया.
वीडियो में दिखाई दे रहे शख्स का नाम जामिल है और उसने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. जिसे 78 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ इस भाई ने तो देसी होने का पूरा फायदा उठा लिया.’ वहीं दसरे ने लिखा, ‘ भाई तो सही खेल गया.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.