शाहरुख खान ने की ‘द रोशन्स’ की शूटिंग, ‘गदर 2’ के बाद ‘लाहौर 1947’ में दिखेंगे सनी देओल
हर दिन सिनेमा जगत में कुछ-न-कुछ खास होता है, जिन पर सिने प्रेमियो का विशेष ध्यान रहता है. शाहरुख खान साल 2023 में तीन सफल फिल्में देने के बाद एक डॉक्यूमेंट्री में काम कर रहे हैं, जिसका नाम है- ‘द रोशन्स.’ इसके जरिये रोशन परिवार की बॉलीवुड जर्नी के बारे में पता चलेगा, जिसकी शुरुआत 1948 से हुई थी.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बॉलीवुड सितारे रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, रोहित शेट्टी, राजकुमार हिरानी और माधुरी दीक्षित समेत अन्य सितारों को अयोध्या के राम मंदिर में प्रवेश से वंचित किया जा रहा है. दरअसल, इसमें इन सभी स्टार्स की गलती थी. उन्हें मंदिर के एक गार्ड ने उन्हें समझाया कि वे गलत गेट पर हैं और वहां से एंट्री बैन थी जिसके कारणउन्हें प्रांगण में जाने से रोका गया था. बाद में गार्ड के समझाने के बाद सभी सेलेब्स विनम्रता से सहमत हो जाते हैं और रोहित शेट्टी भी ‘चलो’ कहते हैं और सही गेट की ओर बढ़ने लगते हैं.
एनिमल पर जावेद अख्तर का रिएक्शन
सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में, एनिमल पर जावेद अख्तर के विचारों के बारे में पूछे जाने पर संजय ने कहा कि जावेद सही हो सकते हैं, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि अभी भी वो ‘गुलाबी रंग के चश्मे’ से दुनिया को देख रहे हैं. वह यह स्वीकार नहीं कर रहे हैं कि समाज पहले ही बदल चुका है. संजय ने आगे कहा कि हम वही लोग नहीं हैं जो 10 साल पहले थे. हममें वैसी करुणा नहीं है. हमारे पास उतना धैर्य नहीं है. देखो हमें कैसे बरगलाया जा रहा है. देखो मीडिया को कैसे बरगलाया जा रहा है. हम सामान्य स्थिति में वापस नहीं लौटेंगे. इसलिए मुझे नहीं लगता कि समाज के लिए फिल्म को दोष देना सही है.
संजय लीला भंसाली ने अपनी अगली फिल्म ‘लव एंड वॉर’ (Love And War) की घोषणा कर फैंस को खुश कर दिया है. फिल्म में दूसरी बार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट काम करेंगी जबकि बतौर जोड़ी भंसाली संग इनकी पहली फिल्म होगी. इसके अलावा विक्की कौशल भी पहली बार भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म में काम करेंगे. अब भंसाली की इस घोषणा के बाद रणबीर की मां नीतू कपूर सातवें आसमान पर हैं. वह बेहद खुश हैं कि उनकी बहू और बेटे भंसाली के साथ काम करने जा रहे हैं. अब भंसाली की इस घोषणा के बाद नीतू कपूर ने अपने सोशल पोस्ट के जरिए अपना प्यार बरसाया है.
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘फाइटर’ का पहला रिव्यू भी आ गया है. फिल्म कैसी है, ये जानने के लिए आप भी बेकरार हैं. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में तैयार हुई ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण स्टारर ये फिल्म साल की पहली बड़े बजट की थिएट्रिकल रिलीज है. कैसी है फिल्म चलिए आपको बताते हैं. ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पहली रिव्यू शेयर किया है. उन्होंने फिल्म को 5 में से साढ़े चार स्टार्स दिए हैं.
शाहरुख खान ने डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग की. ऋतिक रोशन के पिता राकेशन रोशन ने इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान के साथ तस्वीर साझा करते हुए डॉक्यूमेंट्री में उनकी भागीदारी की पुष्टि की. दोनों सितारे ‘कोयला’ और ‘करण अर्जुन’ जैसी फिल्मों के लिए साथ आए थे. बता दें कि राकेश रोशन के पिता रोशन लाल नागरथ एक मशहूर संगीतकार थे.
सनी देओल की अगली फिल्म ‘लाहौर 1947’ है, जिसकी शूटिंग जल्द शुरू होगी. दिग्गज एक्टर ने ‘कॉफी विद करण 8’ में आमिर खान के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट का जिक्र किया था, जिसके साथ राजकुमार संतोषी और प्रीति जिंटा के जुड़ने की खबर भी आ रही है. सनी देओल और प्रीति जिंटा पिछली बार साल 2018 की फिल्म ‘भैयाजी सुपरहिट’ में नजर आए थे.