Ambati Rayudu: अंबाती रायडू का 10 दिनों में राजनीति से हुआ मोहभंग, YSRCP छोड़कर सभी को चौंकाया

अंबाती रायडू ने चौंकाने वाला फैसला करते हुए राजनीति छोड़ दी है. उन्होंने खुद राजनीति छोड़ने के फैसले के बारे में बताया. रायडू ने युवाजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) पार्टी से इस्तीफा दे दिया. रायडू ने 10 दिन पहले यानी 28 दिसंबर को ही पार्टी ज्वाइन की थी. हालांकि उन्होंने हमेशा के लिए पॉलिटिक्स नहीं छोड़ी है, बल्कि वो कुछ वक़्त के लिए ही राजनीति से ही दूर हुए हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपने फैसले के बारे में बताया.

रायडू ने ट्वीट कर लिखा, “ये सभी को सूचित करने के लिए है कि मैंने YSRCP पार्टी छोड़ने और कुछ वक़्त के लिए राजनीति से दूर रहने का फैसला किया है. आगे की कार्रवाई के बारे में सही वक़्त आने पर बताया जाएगा.”

रायडू ने 28 दिसंबर को आंध्रा प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी की मौजूदगी में पार्टी को ज्वाइन किया था. इस दौरान राज्य के डिप्टी सीएम नारायण स्वामी और सांसद पेड्डीरेड्डी मिथुन रेड्डी भी मौजूद थे. वहीं पार्टी छोड़ने के फैसले के बारे में रायडू ने कुछ क्लियर नहीं किया है. उन्होंने बताया कि वो आगे की कार्रवाई के बारे में सही वक़्त आने पर बता देंगे.

 

आईपीएल 2023 के बाद क्रिकेट को कहा था अलविदा

बता दें कि रायडू ने आईपीएल 2023 के बाद क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. 2023 आईपीएल में रायडू चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे, जो चैंपियन बनी थी. हालांकि इससे पहले 2019 में रायडू अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके थे.

वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर के करियर की बात करें तो उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 55 वनडे और 6 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. इसके अलावा उन्होंने अपने करियर में 203 आईपीएल मुकाबले खेले.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *