दिल्ली: एनकाउंटर स्पेशलिस्ट को गन पॉइंट पर लूटने पहुंचे 2 बदमाश, एक को फिल्मी अंदाज में पकड़ा, दूसरा भी गिरफ्तार

राजधानी दिल्ली में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें बदमाश दिल्ली पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट को ही गन पॉइंट पर लूटने पहुंच गए. हालांकि, इंस्पेक्टर ने फिल्मी अंदाज में एक बदमाश को पकड़ लिया और बाद में दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. मामला दिल्ली के अंति संवेदनशील इलाके चाणक्यपुरी का है.

पुलिस के मुताबिक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में कार्यरत इंस्पेक्टर विनोद बडोला इवनिंग वॉक के लिए नेहरू पार्क में निकले थे. इस दौरान ही दो बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया. एक बदमाश ने बडोला की नाक पर मुक्का मारा, जिससे इंस्पेक्टर जमीन पर गिर गए और उनकी नाक से खून बहने लगा. दूसरे बदमाश ने उनके गले में पहनी चेन छीन ली. इसके बाद इंस्पेक्टर हिम्मत जुटाकर उठे और पिस्टल हाथ में लिए बदमाश को दबोच लिया.

इंस्पेक्टर विनोद बडोला ने बदमाश को पूरी तरह काबू में कर लिया और उसे जमीन पर पटक दिया. इसी दौरान दूसरा बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब हो गया. इंस्पेक्टर ने हिम्मत नहीं हारी और गौरव नाम के एक बदमाश को पिस्टल समेत पकड़ लिया. इंस्पेक्टर के फोन पर कुछ ही देर में पीसीआर आ गई.

देखते रहे मौके पर मौजूद लोग

पुलिस ने गौरव नाम के आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद दूसरे आरोपी पवन का पीछा कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया. हैरानी वाली बात यह है कि जिस दौरान बदमाश और इंस्पेक्टर के बीच हाथापाई चल रही थी, वहां पर कई लोग मौजूद थे. लेकिन किसी ने भी बीच-बचाव नहीं किया.

राष्ट्रपति पदक से सम्मानित हैं विनोद

पूछताछ में पता चला है कि दोनों आरोपियों पर पहले से कई मामले दर्ज हैं. इधर, इंस्पेक्टर विनोद बडोला की बहादुरी की चर्चा हो रही है. बता दें कि बडोला को साहस के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार भी मिल चुका है. उन्होंने कई आतंकी मॉड्यूल को भी ध्वस्त किया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *