भारतीय मार्केट के लिए टेस्‍ला पावर का बड़ा प्‍लान! आधे दाम पर बेचेगी बैटरी, देशभर में खुलेंगे 5000 सेंटर

अमेरिका की एक और कंपनी भारतीय बाजार में धीरे-धीरे पैर पसार रही है. अमेरिकी कंपनी टेस्‍ला पावर इंडिया (Tesla Power India) भारतीय ग्राहकों में अपना बाजार बनाती जा रही है. कंपनी ने ऐलान किया है कि वह देशभर में 5,000 बैटरी रीफर्बिशिंग सेंटर खोलेगी, जिसका फायदा इनवर्टर बाजार को मिलेगा. कंपनी ने साल 2025 तक यह लक्ष्‍य पूरा करने की बात कही है.

टेस्‍ला ने देश में पहला रीफर्बिश्‍ड बैटरी ब्रांड ‘रीस्‍टोर’ उतारा है. इसके तहत देशभर में 2025 तक 5,000 सेंटर खोलने की तैयारी है. इसका हेडक्‍वार्टर गुरुग्राम में बनाया गया है, जबकि समूह का मूल हेडक्‍वार्टर अमेरिका के डेलवेयर में है. कंपनी के 500 सेंटर पहले से ही देश में चल रहे हैं. कंपनी का कहना है कि हम ‘आत्‍मनिर्भर भारत’, ‘स्किल इंडिया’, ‘सर्कुलर इकनॉमी’ और ‘सतत पर्यावरण’ जैसे अभियान को पूरा सपोर्ट करते हैं.

2 साल बढ़ जाएगी बैटरी की लाइफ

टेस्‍ला इंडिया का कहना है कि इलेक्‍ट्रो-केमिकल बैटरी इनहांसमेंट प्रोसेस (EBEP) के इस्‍तेमाल से लेड एसिड बैटरी की लाइफ को बढ़ाया जा सकेगा. इसके जरिये बैटरी की लाइफ 1 से 2 साल तक बढ़ जाएगी. फिर इस बैटरी को कस्‍टमर को नई इनवर्टर बैटरी के मुकाबले आधे दाम पर बेचा जाएगा. इतना ही नहीं इस बैटरी पर कंपनी की ओर से वारंटी भी दी जाएगी.

30 हजार केंद्र खुलेंगे देश में

देश में जैसे-जैसे बैटरी आधारित पॉवर की जरूरत बढ़ेगी इस तरह के सेंटर की जरूरत भी और बढ़ती जाएगी. अनुमान है कि आने वाले समय में पूरे देश में 30 हजार सेंटर और खोले जाएंगे. इससे देश में 1 लाख लोगों को रोजगार भी मिलेगा. टेस्‍ला पॉवर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्‍टर कविंद्र खुराना का कहना है कि यह सिर्फ रीफर्बिशिंग सेंटर नहीं होंगे, बल्कि बैटरी सेक्‍टर के लिए बहुत बड़े सॉल्‍यूशंस के तौर पर काम करेंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *