Delhi Liquor Case: मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को पहली बार एक साथ क्यों लाई थी पुलिस, कोर्ट में क्या हो गया?

दिल्ली शराब घोटाला केस में ऐसा पहली बार हुआ है, जब दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को एक साथ एक ही दिन और एक ही कोर्ट में पेश किया गया हो. दिल्ली शराब कांड में जेल में बंद मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 20 जनवरी तक बढ़ा दी है. बता दें कि दोनों नेता इसी मामले में पिछले साल से ही जेल में बंद हैं.

दरअसल, दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में राज्यसभा सांसद संजय सिंह और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की आज यानी बुधवार को न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म हो रही थी. ऐसे में पुलिस ने उन दोनों को एक ही साथ राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने इसके बाद दोनों को 20 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

क्या है दिल्ली शराब घोटाला केस

कथित शराब घोटाला 2021-22 में आबकारी नीति से संबंधित है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इसे लागू किए जाने के संबंध में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी जिसके तुरंत बाद 2022 में आप सरकार ने इसे रद्द कर दिया था.

कब से जेल में बंद हैं संजय सिंह

दिल्ली शराब घोटाला केस में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय सिंह को चार अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. ईडी का आरोप है कि संजय सिंह ने अब रद्द हो चुकी दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 बनाने और लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे कुछ शराब निर्माताओं, थोक विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं को रिश्वत के बदले लाभ हुआ. हालांकि, संजय सिंह ने इन आरोपों से इनकार किया है.

फरवरी से ही जेल में बंद हैं सिसोदिया

दरअसल, दिल्ली शराब केस में मनीष सिसोदिया भी जेल में हैं. उन्हें पिछले साल फरवरी में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था और बाद में उन्होंने दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार में उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. बीते दिनों उन्होंने जमानत अर्जी लगााई थी, मगर कोर्ट ने नामंजूर कर दिया था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *