अंबानी परिवार की बड़ी बहू ने क्रॉप टॉप पहन दिखाए ऐब्स, पत्नी श्लोका पर आकाश अंबानी ने यूं लुटाया प्यार
इस बात में कोई शक नहीं कि अंबानी परिवार की हर फीमेल मेंबर फैशन के मामले में जबरदस्त है। चाहे नीता अंबानी का एलिगेंस हो या फिर ईशा अंबानी का ग्लैमर, ये कभी भी इम्प्रेस करने में फेल नहीं होते हैं। इसी परिवार का कुछ साल पहले हिस्सा बनीं श्लोका मेहता भी अपनी सास और ननद की तरह ही फैशनिस्टा हैं। इसका सबूत समय-समय पर सबको कई मौकों पर देखने को मिल भी चुका है। और अब अपने देवर अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग पार्टी के दूसरे दिन उन्होंने फिर से ऐसा लुक चुना, जो जबरदस्त स्टाइल गोल्स देने के साथ ही तारीफ करने को मजबूर कर गया।
श्लोका के जो फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आए, उन्हें देखने के बाद जो ख्याल सबसे पहले दिमाग में आया, वो ये था कि कोई भला स्टाइलिश के साथ ही क्यूट कैसे लग सकता है? लेकिन श्लोका की ये तस्वीर बिल्कुल इन्हीं दो शब्दों पर पूरी तरह से फिट होती नजर आती है।
एक ओर जहां उनके कपड़े फैशन गोल्स दे रहे थे, तो वहीं चेहरे की सौम्यता और प्यारी सी स्माइल क्यूटनेस ऐड करती दिखी। श्लोका ने जो कस्टम रेडी क्लोद्स पहने थे, वो ऐसे थे जो कोई भी लड़की अपनी वॉरड्रोब में शामिल करना चाहे। अंबानी की बहू ने खाकी कलर की कार्गो पैंट्स पहनी थीं, जिन पर ओवरऑल फ्लोरल एपलीके वर्क था। इसके साथ ऊपर ग्रे कलर का क्रॉप्ड टॉप था और इस पर भी सेम वर्क देखा जा सकता था। इस छोटे से टॉप में श्लोका के ऐब्स की झलक भी दिखाई दे रही थी।