कभी खाने तक के लिए मोहताज हो गया था ये एक्टर, नौकरी के साथ की मॉडलिंग, फिर 1 फिल्म ने चमका दी रूठी किस्मत

बॉलीवुड इंडस्ट्री में आज ऐसे कई सितारे एक्टिव हैं, जिनका कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं था. उनमें से एक हैं जॉन अब्राहम. वह बाइ चांस फिल्मों में आ गए थे. उनका ऐसा कोई सपना या फिर इरादा नहीं था कि वह एक्टर बनना चाहते थे. जॉन अब्राहम फिल्मों में आने से पहले एड एजेंसी में काम करते थे. यहीं से धीरे-धीरे उनकी किस्मत के दरवाजे खुलते रहे और फिर वह बॉलीवुड के सुपरस्टार बन गए ।

बहुत कम लोगों को जॉन अब्राहम के स्ट्रगल के बारे में पता होगा. वह मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं. फिल्मों की दुनिया में कदम रखने से पहले वह एड एजेंसी में बतौर मीडिया प्लानर काम करते थे. उस समय उन्हें बतौर सैलरी 11,500 रुपये हर महीने मिलते थे. जॉन अब्राहम के लिए बॉलीवुड तक पहुंचने का सफर काफी मुश्किलों से भरा रहा है.

जॉन अब्राहम ने Mashable India के साथ इंटरव्यू के दौरान बताया था कि साल 1989 में उनके पिता के साथ 3 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई थी. इस घटना के बाद पिता बुरी तरह टूट गए थे. जॉन ने बताया कि पिता के पार्टनर ने ही उनके साथ धोखेबाजी की थी. जॉन अब्राहम ने कहा, ‘मेरे पिता की आंखों में आंसू थे. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि हमारे लिए कल के खाने की व्यवस्था कैसे होगी.’ उस वक्त जॉन अब्राहम स्कूल में पढ़ रहे थे.

जॉन अब्राहम एमबीए की पढ़ाई करने के बाद मीडिया प्लानर के तौर पर नौकरी करने लगे थे. उस दौरान हुआ यूं कि एक बार मॉडल नहीं आया तो बॉस ने उन्हें फोटोशूट करवाने के लिए कहा. जॉन अब्राहम ने Guftagoo शो में बताया कि, ‘मेरे बास ने कहा कि आज मॉडल नहीं आया है तू उसकी उसकी काम कर ले. मैंने जब किया तो मुझे जींस के कैंपेन का पहला असाइनमेंट मिल गया.’ इसके बाद उन्होंने नौकरी के साथ -साथ मॉडलिंग भी शुरू कर दी थी.

मॉडलिंग करने के दौरान जॉन अब्राहम की मुलाकात महेश भट्ट से हुई, जो अपनी फिल्म के लिए नए चेहरे की तलाश कर रहे थे. उन्होंने जॉन अब्राहम से कहा कि, ‘मुझे कोई चाहिए जो संजय दत्त की तरह दिखता हो लेकिन उसका चेहरा मासूम हो. ये सारी खूबियां आपमें है. क्या आप मेरी फिल्म करना चाहेंगे.’ ये सुनकर जॉन अब्राहम ने तुरंत अपनी हामी भर दी.’ इस तरह एक्टर को उनकी पहली फिल्म ‘जिस्म’ मिल गई.

साल 2003 में रिलीज हुई ‘जिस्म’ में जॉन अब्राहम ने बिपाशा बसु के साथ स्क्रीन शेयर किया था. मूवी को महेश भट्ट ने प्रोड्यूस किया था. बड़े पर्दे पर जॉन के साथ बिपाशा बसु की जोड़ी छा गई थी. रिलीज के बाद फिल्म ‘जिस्म’ बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई. इसके बाद जॉन अब्राहम ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और फिल्मों में उनका सफर शुरू हो गया.

वर्क फ्रंट की बात करें तो जॉन अब्राहम पिछली बार फिल्म ‘पठान’ में नजर आए थे. शाहरुख खान की इस फिल्म में उन्होंने विलेन का किरदार निभाया था. शाहरुख खान और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘पठान’ ने दुनियाभर में 1055 करोड़ रुपये की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *