कभी देखा है ऐसा अनोखा म्यूजियम, अंदर मौजूद हैं ‘शहर’ और ‘किले’! खास मकसद से होता था उपयोग

फ्रांस में एक अनोखा म्यूजियम है जहां आप किसी पुराने जमाने की कीमती चीजें नहीं बल्कि यूरोप के शहरों से लेकर किलों तक के मॉडल देख सकते हैं. आपको यह बात यह अजीब ना लगे. क्योंकि आज कल इस तरह की चीजें वॉर म्यूजियम में देखने को मिलती हैं. पर फ्रांस में तो इसे बनाया ही इसीलिए थे जिससे वहां के शासक यूरोप के देशों और शहरों पर हमला करने और अपने देश और शहरों की बचाने की सही रणनीति बना सकें.

फ्रांस के 7वें एरोनडिसेमेंट ऑफ पेरिस के होटेल डेस इनवेलिडेसक का यह म्यूजियम सैन्य मॉडलों को समर्पित है. यहां पूरे यूरोप के शहरों के मॉडल खास तौर से बने हैं. ये 100 साल के दौरान 17वीं से 18वीं सदी में फ्रांस के सम्राटों ने बनवाए थे. इन्हें बनाने का मकसद शहरों और किलो जानना था जिससे यहां पर हमला करना या इनकी रक्षा करना कितना आसान या मुश्किल है, पता लगाया जा सके.

इन मॉडल को प्लान्स रिलीफ भी कहते हैं क्योंकि यह फ्रांस और इटली में खास तौर से निगरानी और सैन्य रणनीति बनाने के लिए उपयोगी उपकरण की तरह होते थे. आज इनका उपयोग शिक्षा के लिए किया जाता है. म्यूसे डेस प्लान्स रिलीफ नाम का यह म्यूजियम देश विदेश से पर्यटकों को खासा आकर्षित करता है.

इस म्यूजियम को 1668 में लुईस 14वें ने बनावाया था, जब उनके रक्षा मंत्री मार्क्विस डि लोवोइस ने इसे बनाने का सुझाव दिया था. मजेदार बात यह है कि इन मॉडल्स में समय के साथ बदलाव भी किया जाते रहे जिससे वास्तविक स्थितयों का सही आंकलन किया जा सके. इतना ही नहीं, द ग्रेट गैलरी ऑफ द लॉवरोम में रखे इन मॉडल्स तक उस दौर में केवल कुछ खास लोगों की ही पहुंच थी, जिससे दुश्मन देश का कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह से इसे देख ना सके.

पहले इसमें 50 मॉडल्स बनवाए गए थे, इनमें से केवल 37 ही बचे रह गए.इसके बाद लुईस 15वें सम्राट ने नए मॉडल जुड़वाए. 1774 में ये मॉडल लगभग खत्म ही कर दिए गए थे जब गैलरी को पैंटिंग आदि के प्रदर्शनी के लिए कब्जे में ले लिया गया. लेकिन सम्राट ने इन्हें खत्म होने से बचाया और इन मॉडल को हेटल डेस इनवेलिजेस में रखवा दिया जहां ये आज भी रखे हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *