फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग अपनी पत्नी के साथ जामनगर पहुंचे

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी में शामिल होने वाली हस्तियों की सूची में अब एक और नाम शामिल हो गया है. फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग जामनगर पहुंच गए हैं.

वह अपनी पत्नी प्रीसीलिया चैन के साथ जामनगर पहुंचें जहां एयरपोर्ट पर गुजराती पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत किया गया.

मार्क जुकरबर्ग से पहले एम्मार प्रॉपर्टीज के संस्थापक मोहम्मद अलब्बार भी जामनगर पहुंच चुके हैं. बता दें कि एम्मार प्रॉपर्टीज ने ही बुर्ज खलीफा बनाया है और दुनिया के 80 देशों में एम्मार काम कर रही है. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी में बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हो गई हैं. अभी तक शाहरुख खान, सलमान खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर और जाह्नवी कपूर सेरेमनी में शामिल होने के लिए जामनगर पहुंच चुके हैं.

कौन-कौन हो रहा है शामिल?

मेहमानों में फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग, माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स, सऊदी अरामको के चेयरपर्सन यासिर अल रुमाय्यान, एनवी इन्वेस्टमेंट्स के फाउंडर वीवी नेवो, हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के पूर्व डीन नितिन नोहरिया, सीसीआरएम न्यूयॉर्क के फाउंडर पार्टनर डॉ. ब्रायन लेविन, सोनी के सीईओ केनिचिरो योशिदा, केकेआर एंड कंपनी के सीईओ जो बे, ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट के चेयरमैन मार्क कार्नी, मुबाडाला के सीईओ और एमडी खलदून अल मुबारक शामिल होंगे.

इनके अलावा एचएसबीसी होल्डिंग्स पीएलसी के ग्रुप चेयरमैन मार्क टकर, ब्रुकफील्ड के मैनेजिंग पार्टनर अनुज रंजन, जनरल अटलांटिक के चेयरमैन एवं सीईओ बिल फोर्ड, निवेशक कार्लोस स्लिम, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन जे ली, ओकट्री कैपिटल मैनेजमेंट के को-फाउंडर हॉवर्ड मार्क्स, यॉर्क कैपिटल मैनेजमेंट के फाउंडर जेम्स दीनान और हिल्टन एंड हाइलैंड के चेयरमैन रिचर्ड हिल्टन शामिल हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *