‘लोकेशन ढूंढो और पैसा ले जाओ…’ शख्स ने दिल्ली में छिपाए 500 के नोट, दिए हिंट- VIDEO
ट्रेजर हंट दिल्ली नाम के एक इंस्टाग्राम पेज पर वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें दिल्ली के लोगों को खास चैलेंज पूरा करने को कहा गया. ये पेज ऐसे वीडियो से भरा पड़ा है, जिसमें दिल्ली के अलग अलगा स्थानों पर पैसा छिपाकर रखा जाता है और फिर लोगों से उसे ढूंढने को कहा जाता है.
लोगों को पैसे ढूंढने का चैलेंज ही पूरा करना होता है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘नॉर्थ दिल्ली. बोटिंग करने आ जाओ. फॉलो करो ताकि कोई भी हंट छूटे न.’ ऐसे ही एक अन्य वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘बोनस हंट अलर्ट! हंट जीतने वाले को मेरा वर्चुएल हाईफाई. फिर तुम बोलोगे मैं गया लेकिन मिले नहीं.’
वहीं वीडियो के टेक्स्ट में लिखा है, ‘लोकेशन ढूंढो और पैसा ले जाओ.’ वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स 500 रुपये का नोट फोल्ड करके उसे छिपा देता है. वीडियो में लोकेशन भी दिखाई गई है, ताकि लोग इसे पहचान सकें और यहां आकर पैसा ले सकें.
वीडियो में आगे अपडेट भी दिया गया है. कमेंट सेक्शन में अपडेट के साथ लिखा है, ‘किसी ने खजाना मिलने का दावा किया है, लेकिन हमें नहीं पता कि वो कौन है. तो हमें बताएं अगर आपने ये खजाना जीत लिया है.’ इसके बाद एक अकाउंट का नाम शेयर करते हुए बताया गया है कि किसने खजाना जीता है.