‘एनिमल’ से लेकर ‘आदिपुरुष’ तक 2023 के इन विवादों ने हिला दिया बॉलीवुड, फिल्म बैन करने तक की हुई मांग

2023 बॉलीवुड के लिए बहुत ही अच्छा साल साबित हुआ. शाहरुख, सनी देओल, रणबीर कपूर की फिल्मों ने भयंकर पैसा छापा. पर इन सबके साथ इन फिल्मों के इर्दगिर्द कुछ विवाद भी बुने गए. ऐसे ही विवादों पर हमने ये स्टोरी भी बुनी है. इसमें शाहरुख की ‘पठान’ से लेकर रणबीर की ‘एनिमल’ शामिल है. आइए एक-एक करके इन पर विस्तार से बात करते हैं.

1. ‘पठान’ में बिकिनी का भगवा रंग

साल की शुरुआत में शाहरुख खान की ‘पठान’ रिलीज हुई. फिल्म ने पैसे भी पीटे. लेकिन इसके एक गाने पर खूब बवाल मचा. फिल्म का गाना ‘बेशरम रंग’ जैसे ही रिलीज हुआ, इस पर हंगामा खड़ा हो गया. लोगों ने कहा, इसमें दीपिका ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी है और इसे बेशरम रंग बताया जा रहा है. फिल्म को बैन करने की भी मांग उठी. बीच में ऐसी खबरें भी आईं कि अगर बिकिनी का रंग नहीं बदला गया, तो फिल्म बैन हो भी सकती है. इसके चक्कर में फिल्म का बॉयकॉट भी हुआ, लेकिन इस नेगेटिव पब्लिसिटी ने फिल्म के पक्ष में ही बैटिंग की. इसने दुनियाभर से हज़ार करोड़ से ज्यादा पैसे कमाए.

2. ‘आदिपुरुष’ के संवाद

‘आदिपुरुष’ का बजट बताया गया 600 करोड़, लेकिन जनता ने इस फिल्म को नकार दिया. इसके कुछ सीन्स और VFX की खूब आलोचना हुई. पर सबसे ज्यादा हंगामा फिल्म के डायलॉग्स पर हुआ. मनोज मुंतशिर के लिखे संवादों को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया. एक समय के बाद उन्हें जनता से बिना किसी शर्त माफ़ी भी मांगनी पड़ी. ये विवाद इतना बड़ा था कि मनोज मुंतशिर को आजतक माफ़ी मांगनी पड़ती है.

3. OMG 2 के सीन पर विवाद

पंकज त्रिपाठी की फिल्म OMG2 में अक्षय कुमार भगवान शिव के रोल में थे. जब इस फिल्म का ट्रेलर आया, तो इस पर खूब विवाद हुआ. ऐसा कहा गया कि शिव जी को ट्रेन के ड्रेनेज वाटर से नहलाया गया. फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिए जाने पर भी खूब हंगामा हुआ. मेकर्स सेंसर बोर्ड इस फैसले से नाराज़ नज़र आए. सेंसर बोर्ड ने इसके कई सारे सीन उड़ा दिए. हालांकि फिल्म बनी और चली भी खूब.

4. द केरला स्टोरी को बताया गया प्रोपेगेंडा

‘द करेला स्टोरी’ पर भी विवादों के छींटे आए. कई लोगों ने इसे एक धर्म विशेष के खिलाफ प्रोपेगेंडा बताया. इन विवादों का फिल्म को फायदा भी मिला. भारी संख्या में जनता फिल्म देखने पहुंची और मेकर्स को कंट्रोवर्सीज का लाभ हुआ.

5. एनिमल विवाद

दिसंबर में आई रणबीर कपूर के करियर की सबसे हिंसक फिल्म ‘एनिमल’. इस फिल्म पर स्त्री विरोधी होने के आरोप लगे. लोगों ने कहा कि संदीप रेड्डी ने रणबीर के कैरेक्टर के जरिए हिंसा को जस्टिफाई करने की कोशिश की, खासकर स्त्री हिंसा को. इस फिल्म का विवाद संसद तक भी पहुंचा. इन सब के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कलेक्शन कर रही है. ‘एनिमल’ ने दुनियाभर से 850 करोड़ से ज़्यादा का कलेक्शन कर लिया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *