आधी कीमत में मिल रहा ये आलीशान घर, लेकिन कोई रहना नहीं चाहता, वजह बेहद अजीबोगरीब
हर शख्स खुद का आशियाना बनाना चाहता है. इसके लिए जीतोड़ मेहनत करता है. पैसे जोड़ता है. इसके बावजूद अक्सर पैसे कम पड़ जाते हैं, क्योंकि प्रॉपर्टी की कीमत दिनोंदिन बढ़ रही है. लेकिन वर्जीनिया के यॉर्कटाउन में एक आलीशान घर इतने सस्ते में मिल रहा है कि आप कल्पना भी नहीं कर सकते. फिर भी कोई रहना नहीं चाहता. वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
यह आलीशान घर वर्जीनिया के यॉर्कटाउन में है. प्रॉपर्टी बाजार के हिसाब से इसकी कीमत 450,000 डॉलर यानी तकरीबन 3.75 करोड़ रुपये होनी चाहिए, लेकिन वजह ऐसी है कि मकान मालिक इसे 1.66 करोड़ रुपये कम कीमत पर भी देने के लिए तैयार है. इसके बावजूद कोई खरीदार नहीं मिल रहा है. यहां तक कि लोग इस प्रॉपर्टी को देखने तक नहीं जा रहे हैं. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में, फियोरिटो नाम के एक वकील ने इसे खरीदने के इरादा दिखाया, और वे मकान को देखने भी गए. टॉर्च की रोशनी में घर का कोना-कोना घूमा. लेकिन हकीकत जानकर वे भी पीछे हट गए.
इसकी वजह से कोई नहीं ले रहा घर
पता चला कि इससे पहले एंड्रयू डोनाल्ड बुचर्ट नाम का एक शख्स यहां रहता था. वह काफी हिंंसक था. आए दिन अपने परिवार के साथ मारपीट किया करता था. मार्च 2020 में बुचर्ट ने अपनी 63 वर्षीय बहन लिंडा और 83 वर्षीय मां पेट्रीसिया की हत्या कर दी थी और दोनों के शवों को पिछवाड़े में खाली पूल में रख दिया था. यह बात सुनते ही फियोरिटो की हालत खराब हो गई. उन्होंने घर खरीदने का इरादा छोड़ दिया. यहां तक कि जो एडवांस दिया था, उसे तुरंत वापस ले लिया. फियोरिटो ने कहा, इस घर के बारे में जानने के बाद यहां रहना काफी मुश्किल है. मकान मालिक भले ही इसे मुफ्त में ही क्यों न दे दे.
इनकी कहानी तो और भी हैरान करने वाली
पहली बार इस तरह का मामला सामने नहीं आया है. लॉस एंजिल्स की एक हवेली को तो 1994 में ध्वस्त करना पड़ा. क्योंकि इसमें रहने वाले ‘मैनसन फैमिली’ के सदस्यों ने शेरोन टेट और अन्य लोगों की हत्या कर दी थी. जिन लोगों ने इसे आधे से कम कीमत में खरीदा, उन्होंने तोड़कर दूसरा घर बनाया. फिर भी वे यहां नहीं रहते. इसी तरह सिएलो ड्राइव पर रोमन पोलांस्की और शेरोन टेट का शापित घर भी काफी सस्ती कीमत पर बिका था. आप जानकर हैरान होंगे कि कैलिफ़ोर्निया में घर खरीदार इतने डरे होते हैं कि वे डीलर से सबसे पहले यही सवाल पूछते हैं कि बीते 3 साल में इस घर में किसी की हत्या तो नहीं हुई. अलास्का और दक्षिण डकोटा में तो बकायादा हत्याओं या आत्महत्याओं का खुलासा किया जाता है.