लड़की चेहरे पर लगाती है ऐसी चीज़, सुनकर ही आ जाएगी उल्टी, बोली – ‘डिब्बे में भरकर रखा है, जल्दी खरीद लो’
दुनिया में एक से बढ़कर एक चीज़ें हमें देखने और सुनने को मिल जाती हैं. कभी तो कुछ ऐसा होता है, जो हम तुरंत ही अपनाना चाहते हैं तो कभी कुछ ऐसा, जिसके बारे में सोचना भी बेहद अजीब लगता है. कुछ ऐसा ही है एक खूबसूरती से जुड़ा हुआ नुस्खा बताया है एक सोशल मीडिया एनफ्लुएंसर ने, इसके बारे में सुनकर भी आप दंग रह जाएंगे.
लोग अपनी स्किन को तरोताज़ा रखने के लिए क्या-कुछ लगाते हैं. 22 साल की लड़की ने अपना ऐसा रूटीन बताया है कि सुनकर ही आपको उल्टी आने लगेगी. वैसे तो 20 साल की उम्र में ज्यादातर लोगों की त्वचा अच्छी रहती ही है, लेकिन इस लड़की का दावा है कि वो अपने चेहरे पर कुछ ऐसा लगाती है, जो उसे सुंदर बनाए रखता है. जैसे ही लोगों ने इसके बारे में सुना, उन्हें उबकाई आने लगी.
फेस मास्क के बारे में सुनना भी मुश्किल
डेली स्टार कि रिपोर्ट के मुताबिक Xehli G नाम की लड़की ने बताया है कि वो अपनी खूबसूरत और जवां त्वचा को मेनटेन रखने के लिए ऐसी चीज़ लगाती है, जिसे लोग बेकार समझते हैं. उसने बताया है कि वो अपने चेहरे पर अपने पीरियड का ब्लड फेस मास्क के तौर पर लगाती है. उसका दावा है कि इससे उसकी त्वचा स्वस्थ और सुंदर रहती है और ये काफी इको फ्रेंडली तरीका है. इस तरह से वो प्लास्टिक की इस्तेमाल भी नहीं कर रही है और उसकी त्वचा भी सुंदर है.
डिब्बे में भरकर बेचती भी है …
आपको सुनकर अजीब लगेगा लेकिन 5 लाख फॉलोअर्स वाली ये सोशल मीडिया एनफ्लुएंसर अपने मेनेस्ट्रुअल ब्लड को डिब्बे में पैक करके बेचती भी है. उसका दावा है कि लोगों ने उससे इसकी डिमांड की, ऐसे में वो पीरियड ब्लड के साथ दूसरी चीज़ें मिलाकर इसे ब्यूटी प्रोडक्ट की तरह बेचती है. हालांकि हेल्थ केयर के प्रोफेशनल्स के मुताबिक ये प्रैक्टिस बिल्कुल भी ठीक नहीं है.