आपकी लिखावट में छिपा है व्यक्तित्व का राज, पता चलती हैं ये जानकारी

जब कोई व्यक्ति कागज पर लिखता है तो उसकी लिखावट में हर अक्षर बोलता नजर आता है, सिर्फ उसे देखने और समझने की निगाहें होनी चाहिए। लिखने का तरीका, लिखावट की गति, अक्षरों की बनावट, अक्षरों का संयोजन, दिशा, दबाव और अक्षरों को जोड़ने के तरीके की बारीख जांच व अध्ययन करके किसी भी व्यक्ति की मानसिक क्षमता सहित उसके व्यक्तित्व की रूपरेखा जानी जा सकती है।

जीवन में सफलता के लिए तथा अनावश्यक हानियों से बचने के लिए हमें अपने सम्पर्क में आने वाले व्यक्त्यिों के व्यक्तित्व का अवलोकन करने की आवश्यकता पड़ती है। अक्सर हम लोगों को पहचानने में चूक कर जाते हैं, जिसका खामियाजा़ हमें आगे चलकर किसी न किसी रूप में उठाना ही पड़ता है। ज्योतिष, मनोविज्ञान जैसे विषयों में व्यक्ति के व्यक्तित्व का सहज रूप से अवलोकन करने के लिए अनेक विधियों का वर्णन जाता है। व्यक्ति के ग्रहों की स्थिति अथवा उसकी परिस्थिति, व्यक्ति के हाथ की रेखाऐं, व्यक्ति की लिखावट बहुत कुछ व्यक्ति के बारे में बताती है। लिखावट के द्वारा कैसे व्यक्ति के बारे में जाना जाता है, आइए जानते हैं।

लोग कहते हैं कि चेहरा दिल का आइना होता है और व्यक्ति की लिखावट उसके दिल, दिमाग, शरीर यानि पूरे व्यक्तित्व का प्रतिबिम्ब है। हम जो कुछ भी लिखते हैं, वह हमारे बारे में बहुत कुछ बताता है। लिखावट के अध्ययन से व्यक्ति के चिन्तन का स्तर एवं उसके सभी गुणों-दोषों का आकलन एवं अवलोकन किया जा सकता है। अगर किसी व्यक्ति की लिखावट का हर अक्षर पढ़ने योग्य है, तो यह, यह दर्शाता है कि व्यक्ति सोच-समझकर लिखता है और गलतियां कम करने का प्रयास करता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *