IND vs ENG: राजकोट में अश्विन के पास कुंबले की बराबरी करने का मौका, हरभजन और कपिल देव भी नहीं बना पाए ये रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है. इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के पास इतिहास रचने का मौका है ।

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है. इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के पास इतिहास रचने का मौका है. राजकोट टेस्ट मैच में स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले के महारिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं. एक रिकॉर्ड ऐसा है जिसे भारत के लिए फिलहाल अभी तक अनिल कुंबले ही अपने नाम दर्ज कर पाए हैं. हालांकि रविचंद्रन अश्विन के पास मौका है कि वह अनिल कुंबले के इस खास क्लब में शामिल हो सकते हैं ।रविचंद्रन अश्विन अभी तक भारत के लिए 97 टेस्ट मैचों में खेलते हुए कुल 34 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं. अनिल कुंबले ने भारत के लिए 132 टेस्ट मैचों में खेलते हुए कुल 35 बार 5 विकेट हॉल लिए थे ।

रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ 15 फरवरी से राजकोट में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में एक और 5 विकेट हॉल ले लेते हैं तो वह अनिल कुंबले के इस महारिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 35 बार 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे और इस मामले में वह अनिल कुंबले की बराबरी कर लेंगे. रविचंद्रन अश्विन ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 499 विकेट लिए हैं ।

500 टेस्ट विकेट के जादुई आंकड़े से एक कदम दूर अश्विन

रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए अभी तक 97 टेस्ट मैचों में 499 विकेट हासिल किए हैं. रविचंद्रन अश्विन 1 विकेट और लेते ही टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच देंगे. 1 विकेट और लेते ही रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट का जादुई आंकड़ा छू लेंगे ।

रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले भारत के केवल दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे. भारत के लिए अभी तक सिर्फ महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले ही ये बड़ा मुकाम हासिल कर पाए हैं. भारत के लिए अभी तक केवल दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले ही 500 या उससे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने में कामयाब रहे हैं. अनिल कुंबले टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट हासिल कर चुके हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *