India Today Conclave 2024: जब लंदन एयरपोर्ट पर सुधा मूर्ति भूल गई थीं एड्रेस… फिर कहा- जाना है 10 डाउनिंग स्ट्रीट, हैरान हो गए अधिकारी

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2024 (India Today Conclave 2024) में शिरकत करने के लिए आईटी दिग्गज इंफोसिस (Infosys) के को-फाउंडर एन आर नारायण मूर्ति (NR Narayan Murthy) अपनी पत्नी सुधा मूर्ति (Sudha Murthy) के साथ पहुंचे. कार्यक्रम में बातचीत के दौरान हाल ही राज्यसभा के लिए नामित की गईं सुधा मूर्ति ने एक दिलचस्प किस्सा सुनाया, जो उनके बेटी-दामाद के लंदन स्थित घर से जुड़ा हुआ है. उन्होंने बताया कि जब वे लंदन एयरपोर्ट पर पहुंची थी, तो अपने बेटे के घर का एड्रेस भूल गई थीं और इमिग्रेशन पर अधिकारियों को बेटी-दामाद का पता 10 Downing Street बताया दिया था, इसे सुनकर एयरपोर्ट अधिकारी हैरान रह गए थे. आइए जानते हैं इस किस्से के बारे में उन्होंने क्या-क्या खुलासा किया…

एड्रेस जानकर अधिकारी रह गए हैरान

कॉन्क्लेव में Sudha Murthy ने अपने जीवन से जुड़ी कई बातों का जिक्र किया. इस दौरान जब उनसे लंदन जाने के दौरान पता भूलने का किस्सा पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि London में पते ही कुछ ऐसे थे कि आसानी से याद ही नहीं आ रहे थे. उन्होंने कहा कि ये एड्रेस N5, H7, O8 जैसे थे. सुधा मूर्ति के मुताबिक, ‘मैं लंदन एयरपोर्ट पर पहुंची, तो वहां पर अधिकारियों ने पता पूछा और मुझे बेटे का पता याद ही नहीं आ रहा था, फिर मैंने अधिकारियों को 10 Downing Street जाने की बात कही.’ सलवार-सूट पहने सुधा मूर्ति के द्वारा ये एड्रेस सुन एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारी हैरान रह गए थे.

बेटे का पता भूल गई थीं सुधा मूर्ति

गौरतलब है कि Sudha Murthy लंदन में अपनी बेटी अक्षता मूर्ति और बेटे रोहन मूर्ति से मिलने के लिए गई थीं और उनकी बेटी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (British PM Rishi Sunak) की पत्नी हैं. एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन ऑफिसर ने उनसे पूछा कि लंदन में वे कहां रहने वाली हैं? तो उन्होंने कुछ देर सोचकर ’10 डाउनिंग स्ट्रीट’ बता दिया और फॉर्म में भी यही पता लिख दिया. उन्होंने ये भी बताया मेरा बेटा भी लंदन में ही रहता है, लेकिन मुझे उसका पूरा पता याद नहीं. इसलिए, मैंने अपनी बेटी का पता लिख दिया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *