IPS ने शेयर किया बच्चे का मजेदार वीडियो, फिर पूछा ऐसा सवाल, लोग बोले- झाड़ू से स्वागत हुआ
बचपन का समय जिंदगी का सबसे सुखद और मजेदार समय होता है, जिसमें बस मस्ती ही मस्ती होती है. हालांकि इस मस्ती के चक्कर में अक्सर बच्चे अपने माता-पिता से खूब पिटाई भी खाते हैं, लेकिन फिर थोड़ी ही देर में वो उन चीजों को भूल जाते हैं और फिर से उसी काम में लग जाते हैं, जिसके लिए डांट और मार खाया होता है. बड़े हो जाने पर बचपन की वो शैतानियों लोगों को बहुत याद आती हैं और जब वही शैतानियां करते उन्हें कोई बच्चा दिख जाता है तो फिर उन्हें अपने दिन याद आने लगते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ है एक आईपीएस अधिकारी के साथ, जिनका नाम नवनीत सिकेरा है. उनकी गिनती देश के सबसे धाकड़ और दबंग आईपीएस अधिकारियों में होती है.
दरअसल, नवनीत सिकेरा ने सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो शेयर किया है, जो बहुत ही मजेदार है. इस वीडियो में बच्चा पूरी तरह से कीचड़ से नहाया हुआ नजर आता है. उसके कपड़े पूरे मटमैले हो गए हैं और उसके शरीर पर भी बस गीली मिट्टी ही दिखाई दे रही है. इस दौरान उसने अपने एक हाथ में अपना पैंट पकड़ा हुआ है, जबकि दूसरे हाथ में चप्पल ली हुई है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चे की हालत कैसी हो गई है. ऐसा लग रहा है जैसे खेल-खेल में वह कीचड़ से नहा गया होगा या फिर शायद मछली पकड़ने के चक्कर में ये हालत हुई होगी, पर इसके बाद घर पर उसकी क्या हालत हुई होगी, ये तो शायद आप भी बखूबी जानते होंगे.
देखिए मजेदार वीडियो
कितनी बार ऐसे घर पहुंचे हैं बचपन में और उसके बाद किस शस्त्र से स्वागत हुआ है? 😂
🥿🧹🩼👟#SundayFunday pic.twitter.com/dKPxLvz6mS— Navniet Sekera (@navsekera) January 7, 2024
नवनीत सिकेरा ने ये मजेदार वीडियो अपनी आधिकारिक ट्विटर आईडी से शेयर किया है और मजाकिया अंदाज में लोगों से पूछा है, ‘कितनी बार ऐसे घर पहुंचे हैं बचपन में और उसके बाद किस शस्त्र से स्वागत हुआ है?’. मगज 8 सेकंड के इस मजेदार वीडियो को अब तक 21 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
वहीं, वीडियो देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘ऐसी अवस्था में एक बार भी नहीं पहुंचा हूं, पर अन्य मामलों में विभिन्न प्रकार के अस्त्र-शस्त्र से भरपूर स्वागत हुआ है’, तो एक अन्य यूजर ने भी इसी तरह से लिखा है, ‘माँ की चप्पलों ने कइयों बार भूत उतारा है, लेकिन हम भी कहां मानने वाले थे’. वहीं, एक यूजर ने लिखा है, ‘नदी में नहाने के कारण भी और कीचड़ में घुसने के कारण बहुत बार पिटा हूं सर’, तो एक ने लिखा है कि उसका स्वागत झाड़ू से हुआ है.