3.5 करोड़ रुपये की ज्वेलरी, विदेशी बैंकों में अकाउंट … जानें कितनी संपत्ति की मालकिन हैं महुआ मोइत्रा?
लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल के कृष्णा नगर सीट से टीएमसी उम्मीदवार ‘महुआ मोइत्रा’ किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। कैश फॉर क्वेरी मामले में महुआ सुर्खियों में छाई रहीं और उनकी सांसदी भी छिन गई।
लेकिन, अब दोबारा उन्हें अपना खोया हुआ रूतबा कमाने का मौका मिल चुका है। बीती 19 अप्रैल को महुआ ने अपना नामांकन दाखिल किया।
वहीं, नदिया जिला मजिस्ट्रेट ऑफिस में रिटर्निंग अधिकारी को अपना हलफनामा सौंपा है। ऐसे में सभी के जहन में यह सवाल उठना लाजमी है कि महुआ मोइत्रा पर कितने आपराधिक मामले दर्ज हैं? उनकी संपत्ति कितनी है? कहां से कमाती हैं? आइए हम आपको इन सवालों के जवाब से रूबरू कराते हैं…
3.5 करोड़ रुपये की ज्वेलरी
रिटर्निंग अधिकारी को सौंपे 14 पेज के हलफनामे में महुआ मोइत्रा ने अपनी मौजूदा कमाई 12 लाख 7 हजार 541 रुपए दिखाई है। जबकि 2019 में यह 5 लाख 51 हजार 80 रुपए थी। वहीं, संपत्ति की बात करें तो, 9.41 लाख का 150 ग्राम सोना, 2.72 लाख एक चांदी का डिनर सेट, 1.17 लाख का एक चांदी का चाय सेट, 30 लाख का एक आर्ट वर्क, 80 लाख की हीरे की अंगूठी और 8 लाख के अन्य जेवर दिखाया गया है। वहीं, कुल ज्वेलरी 3.5 करोड़ रुपये की दिखाई है।
कितने क्रिमिनल केस दर्ज?
हलफनामे में महुआ मोइत्रा ने एक क्रिमिनल केस दिखाया है। जिसे सीबीआई ने इसी साल 21 मार्च को दर्ज किया है। मामले की अभी भी जांच चल रही है। विवादों की बात करें तो, कैश फॉर क्वेरी केस में महुआ को सांसदी गंवानी पड़ी। एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट में महुआ को दोषी माना गया था। आरोप था कि लोकसभा में पैसे लेकर सवाल पूछे हैं।
विदेशों में बैंक खातों में पैसा
हलफनामे के अनुसार, महुआ के पास कोई अचल संपत्ति नहीं है। लेकिन, उनके विदेशों में कई बैंक में खाते हैं। महुआ के नाम प्राइवेट बैंक में 33.4 लाख और 1.45 करोड़ रुपए की दो एफडी भी हैं। इसके पीछे, महुआ मोइत्रा का पेशे से बैंकर होना है। महुआ बैंकिंग कंपनी जेपी मॉर्गन चेज में जॉब कर चुकी हैं। वहां उनकी सैलरी करोड़ों में थी।