झारखंड कैबिनेट का बड़ा फैसला, 18 लाख लोगों को मिलेगा फायदा, JPSC आयु सीमा में भी दी छूट

हेमंत सोरेन कैबिनेट की बुधवार को हुई बैठक में 25 प्रस्तावों पर मुहर लगी. कैबिनेट ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जिसमें सबसे बड़ा फैसला यह है कि राज्य की सभी महिलाओं और एस/एसटी को अब 50 साल की उम्र से पेंशन दी जाएगी. इस फैसले का लाभ प्रदेश के 18 लाख लोगों को मिलेगा. कैबिनेट बैठक में JPSC की अगली परीक्षा में बैठने वालों को 7 साल की छूट दी गई है . कट ऑफ डेट 1 अगस्त 2017 है.

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 19 पथ, 12 पुल के लिए 208 करोड़ रुपये जारी करने की स्वीकृति दी गई है. गर्भवती महिलाओं को मातृ किट उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. 14 प्रकार के आइटम किट में रहेंगे. इस फैसले से 6 लाख महिलाओं लाभान्वित होंगी.

राज्य कर्मियों को गृह निर्माण के लिए 60 लाख तक का लोन140 मध्य विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय में अपग्रेड होंगे. अब सभी राज्य कर्मियों को गृह निर्माण के लिए 60 लाख तक का लोन लेने की अनुमति दी गई है. मॉर्गेज का प्रावधान हटा दिया गया है. गृह निर्माण के लिए पहले 30 लाख की अनुमति दी जाती थी.

शीतकालीन सत्र का अवसान का प्रस्ताव पर स्वीकृति दी गई . जानकारी के अनुसार बजट 9 फरवरी से 29 फरवरी तक सत्र आहूत किया गया है. इसके अलावा, योगेंद्र प्रसाद को पिछड़ा राज्य वर्ग आयोग अध्यक्ष बनाए गए हैं.

मुख्यमंत्री ट्रैक्टर योजना के तहत 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा. इसके अलावा, विनीता उरांव ने अपनी सुरक्षा में एरिया कमांडर को मार गिराया गया था. उन्हें राज्य सरकार ने 5 लाख रुपये और फोर्थ ग्रेड की नौकरी देने का फैसला किया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *