लाइब्रेरी से पढ़ने को लाया किताब, अंदर से निकली 1994 की रसीद, सामान के दाम देखकर उड़े शख्स के होश!

मशहूर शायर अहमद फराज का एक शेर है, “अब के हम बिछड़े तो शायद कभी ख़्वाबों में मिलें, जिस तरह सूखे हुए फूल किताबों में मिलें.” अक्सर किताबों में बीच से लोगों को सालों बाद कुछ ऐसी चीजें मिलती हैं, जिसे देखकर उनके होश उड़ जाते हैं. कभी किसी पुरानी प्रेमिका का दिया हुआ फूल, तो कभी कोई प्रेम पत्र और कभी रसीद! जी हां, रसीद. दरअसल, इंग्लैंड (1994 supermarket receipt England) के रहने वाले एक व्यक्ति को पुरानी किताब में से एक सुपरमार्केट की रसीद मिली, जो 1994 (1994 receipt in book) की थी. उस रसीद में लिखी चीजें पढ़कर शख्स के होश उड़ गए.

मिरर वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक ग्रुप है r/CasualUK जिसपर लोग ब्रिटेन से जुड़े अपने अनुभवों को शेयर करते हैं. हाल ही में एक शख्स ने इस ग्रुप पर अपनी एक तस्वीर शेयर की जो एक सुपरमार्केट की रसीद है. टेस्को (Tesco 1994 receipt in book) नाम का सुपरमार्केट ब्रिटेन में चर्चित है. यहां से काफी लोग शॉपिंग करते हैं. ये रसीद 23 जुलाई 1994, दिन के साढ़े 3 बजे की है. ये बिल ब्रिटेन के कोवेंट्री शहर का है. बिल में कई सामानों के दाम लिखे हुए हैं.

शख्स को किताब में मिली रसीद

शख्स ने बताया कि वो लाइब्रेरी से एक किताब पढ़ने के लिए लेकर आया. उस किताब के बीच में 1994 की रसीद रखी थी. शख्स ने इस रसीद के हिसाब से बताया कि उस दौर में ब्रिटेन में खाने-पीने की चीजें कितनी सस्ती थीं. रसीद में मिन्स बीफ 0.55 पाउंड का है जबकि बीफ बर्गर 1.39 पाउंड का है. कुकिंग ऑयल 0.65 पाउंड का है और सैंडविच 0.89 रुपये का है. कुल बिल 29.39 पाउंड का है. टेस्को की वेबसाइट के अनुसार ब्रिटेन में जो मिन्स बीफ का दाम है वो 5 पाउंड के करीब है. भारतीय मुद्रा के हिसाब से बताएं तो 1994 में 57.58 रुपये का मिन्स बीफ था और अब 523 रुपये का है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *