Lips care: गर्मी में होंठ फटने से बचाने के लिए करें ये घरेलू उपाय, मिलेगा इस समस्या से छुटकारा
आप सभी जानते हैं कि गर्मी दिन प्रतिदिन इतनी तेजी से बढ़ती जा रही है। इसका पूरा असर हमारे शरीर पर पड़ता है। खासकर हमारे स्क्रीन पर इसका गहरा प्रभाव पड़ता है। गर्मियों में पढ़ने वाली तेज धूप और गर्म हवाओं की वजह से हार्ट सूखे और पपड़ीदार बन जाते हैं। और स्कीन भी काली पड़ जाती है। कुल मिलाकर होठों पर ड्राइनेस की समस्या ज्यादा आ जाती है। इसकी वजह से सभी लोग होठ पर बार-बार जीभ फेरने लग जाते हैं।
जितनी बार होंठ पर जीभ फेरने लगते हैं उतना ही होठो को नुकसान पहुंचता है और उन पर पपड़ी निकलने लग जाती है। गर्मियों में शरीर में पानी की कमी की वजह से भी यह समस्या आ जाती है। गर्मियों में शरीर से पसीना ज्यादा बाहर निकलता है। पसीना बाहर निकलने की वजह से शरीर में पानी की कमी और ड्राइनेस बढ़ जाती है।
वैसे आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि होठो में बढ़ रही ड्राइनेस के कुछ और भी कारण हो सकते हैं। जैसे कि विटामिन B9 की कमी, एलर्जी रिएक्शन, विटामिन B2, विटामिन B6, और विटामिन B12 की कमी से होंठ फटने लग जाते हैं। शरीर में थायराइड की कमी से जिंक आयरन की कमी होने से भी होंठ फटने की समस्या बनी रहती है। जैसे ही होंठ फटने लगते हैं तो उस पर पड़ी थी जमने लगती है। और स्कीन धीरे-धीरे बाहर आ जाती है।
सभी को गर्मियों की इस गरम धूप से अपने होठों को सुरक्षित रखने के लिए मोस्चुराइज करना बहुत जरूरी है। फोटो के लिए आप घरेलू कुछ देसी उपाय भी कर सकते हैं। जिससे आपके होठ मुलायम व सॉफ्ट बन जाएंगे।
नारियल के तेल से करें दूर ड्राइनेस
फटे होंठ को ड्राइनेस की समस्या से बचाने के लिए और उनको सॉफ्ट मुलायम बनाने के लिए नारियल के तेल का प्रयोग कर सकते हैं। नारियल के तेल में औषधि गुण पाए जाते हैं। जो आपके होठ की सॉफ्टनेस को बनाए रखेंगे। आप प्रतिदिन दिन में तीन बार कम से कम नारियल का तेल अपने होंठ पर लगाएं। जैसे ही आप नारियल का तेल अपने होंठ पर लगाएंगे तो होठ एक्सफोलिएट करने लग जाएंगे। और वह मुलायम बने रहेंगे।
पेट्रोलियम जेली लगाएं
अपने होठों को मुलायम बनाने के लिए आप पेट्रोलियम जेली लगा सकते हैं। पेट्रोलियम जेली से आपके होठों के ड्राइनेस दूर हो जाएगी। पेट्रोलियम जेली को आपको रात को लगा कर सोना होगा। जिससे कि आपके होठ मुलायम बने रहेंगे।
दूध की मलाई की मसाज
फटे होठों से छुटकारा पाने के लिए आप अपने होठों पर दूध की मलाई से मसाज कर सकते हैं। मलाई का प्रयोग अगर आप फटे होठों के लिए करते हैं तो आपके होंठ मुलायम बने रहेंगे और इसकी ड्राइनेस भी दूर हो जाएगी। दूध की मलाई की मसाज आपको रात को सोने से पहले अपने होठों पर करनी होगी। ऐसा अगर आप दिन में भी दो तीन बार करते हैं तो आपके लिए सही होगा।
शहद लगाएं
आप अपने होठों को सॉफ्टवेयर मुलायम देखने के साथ-साथ अगर गुलाबी भी देखना चाहते हैं तो शहद का प्रयोग करें। शहद के अंदर एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं। जो कि आपके होठों को गुलाबी रखने में मदद करेंगे। आपके होठों के ड्राइनेस को दूर करके मुलायम रखेंगे। शहद को आपको रात में अपने होठों पर लगाना होगा।