‘जादुई’ झरना, हजारों साल से अंदर जल रही है ज्वाला, ‘करिश्माई’ नजारे को देख दंग रह जाते हैं लोग!

इटरनल फ्लेम फॉल्स अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित चेस्टनट रिज पार्क एक छोटा सा झरना है, जिसके अंदर एक खाली जगह में हजारों साल से एक ज्वाला जल रही है, इसलिए कुछ लोग इस झरने को जादुई बताते हैं. ज्वाला का इतने सालों से लगातार जलना किसी चमत्कार से कम नहीं लगता है. जब लोग इसके ‘करिश्माई’ नजारे को देखते हैं तो वे दंग रह जाते हैं. अब इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) ये वीडियो @Rainmaker1973 नाम की यूजर ने पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में बताया गया है कि, ‘इटरनल फ्लेम फॉल्स के आधार पर नेचुरल गैस से जलती हुई एक छोटी सी लौ है.’

यह वीडियो महज 34 सेकंड है, लेकिन आप उसमें झरने के अंदर जलती हुई ज्वाला को देख सकते हैं. बर्फ से जमे झरने और उसके गिरते पानी के बीच जलती ज्वाला का दृश्य हैरान कर देने वाला लगता है.

कैसे जलती रहती है ये ज्वाला?

Discovery.com की रिपोर्ट के अनुसार, चेस्टनट रिज पार्क में दुनिया की सबसे अनोखी और रहस्यमयी ‘अनंत ज्वालाओं’ में से एक है. इटरनल फ्लेम फॉल्स 35 फुट ऊंचा झरना है, जिसके अंदर एक छोटी सी जगह है, जिसमें लगभग 8 इंच ऊंची लौ टिमटिमाती रहती है. माना जाता है कि इसे हजारों साल पहले मूल अमेरिकियों द्वारा जलाया गया था.

वैज्ञानिकों का मानना है कि इसके पीछे नेचुरल गैस का सॉर्स हो सकता है, लेकिन ज्वाला के जलने का ठोस कारण क्या है, इस पर अभी अलग-अलग मत हैं और रिसर्चर्स अभी तक ठोस वजह का पता नहीं लगा पाए हैं. भले ही दुनिया भर में कई ‘नेचुरल’ ज्वालाएं हैं और उनमें से एक यह ज्वाला है. पानी की धारा के नीचे एक छोटी, लेकिन शक्तिशाली लौ की लुभावनी छवि के साथ इटरनल फ्लेम फॉल्स एक वैज्ञानिक रहस्य बना हुआ है. कुछ लोग कहते हैं कि यह झरना जादुई है और प्रकृति प्रेमियों के लिए बेहतरीन है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *