डैड स्किन को हटाने के लिए बनाएं घर पर बनाए स्क्रब, तीन चीजों से बने स्क्रब से पाएं बेदाग ग्लोइंग स्किन..

हर इंसान की स्कीन में कई तरह की लेयर पाई जाती है। इन सभी लेयर में लगातार सेल्स बनती रहती है। कई डैड सेल्स स्कीन की ऊपर की तरफ पर भी जमा हो जाती है। इसका गलत असर पड़ता है और चेहरा एकदम डल नजर आने लग जाता है। वैसे चेहरे पर डेड सेल्स प्राकृतिक रूप से तो बढ़ते ही है। लेकिन बढ़ते हुए प्रदूषण की वजह से, केमिकल वाले प्रोडक्ट के लगातार प्रयोग से भी इनकी प्रक्रिया बहुत धीमी पड़ जाती है।

अगर आप इस तरह की डेड स्किन से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप बाहर के केमिकल युक्त प्रोडक्ट उपयोग में लेने की जगह घरेलू स्क्रबिंग कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कौन-कौन से घरेलू स्क्रबिंग का प्रयोग कर सकते हैं।

चीनी और कॉफी स्क्रब

चीनी और शहद दोनों ही हमारी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। चीनी और शहद के साथ कॉफी का प्रयोग करें तो यह एक अलग ही त्वचा में प्राकृतिक ग्लो लेकर आती है चीनी हमारी स्किन के लिए एक अच्छा एक्सफोलिएटर होता है। कॉपी और चीनी को मिक्स करके स्क्रीन पर लगाने से हमारी स्क्रीन में अच्छा ग्लो आता है। यह दोनों ही घरेलू सामग्री स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होती है।

 चीनी और कॉफी का स्क्रब बनाने के लिए आपको पिसी हुई चीनी आधा चम्मच आधा चम्मच शुगर और जैतून का तेल डाल कर अच्छे से मिक्स करना होगा। उसके बाद इसको आप अपनी स्क्रीन पर लगाना शुरू कर दें। इस पेस्ट को सर्कुलर मोशन मसाज के साथ प्रयोग में लें। 15 से 20 मिनट के बाद में अपना चेहरा गुनगुने पानी से धो ले।

2. संतरे के छिलके का स्क्रब

संतरे के छिलके का पाउडर बना सर आप किधर काम हो सकते हैं। संतरे के छिलके में बेहतरीन एक्सफोलिएटर पाए जाते हैं। आपको संतरे के छिलके का स्तर तैयार करने के लिए इसका बारीक पाउडर तैयार करके किसी एयर टाइट डब्बे में बंद करके रखना होगा। जब आप इस पाउडर को प्रयोग में ले तो दही के साथ इसका प्रयोग करें। 

संतरे के छिलके का स्क्रब आपको अपने चेहरे और गर्दन पर लगातार 20 मिनट तक लगा कर रखना होगा और हल्के हाथ से मसाज करनी होंगी। धीरे-धीरे हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में स्क्रब को आप हटा ले। इस तरह से आप अपनी स्किन को चमकदार बना सकते हैं।

3. चीनी जैतून के तेल का स्क्रब

चीनी और जैतून का तेल आपके होठों के कालेपन को भी दूर कर सकता है। चीनी जैतून के तेल के स्क्रब को बनाने के लिए आपको एक चम्मच बारीक पिसी हुई चीनी, दो चम्मच जैतून, का तेल, दो चम्मच शहद और नींबू का रस बराबर मात्रा में मिलाकर एक मिश्रण तैयार करना है। इसको अपने फेस पर और गर्दन पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में मसाज करें। 15 से 20 मिनट के बाद में आपको अपना फेस धो लेना है। इस तरह से आप घर पर यह स्क्रब तैयार करके लगा सकते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *