मोबाइल में कर लें ये सेटिंग, पुराने फोन से भी क्लिक होने लगेंगी DSLR जैसी फोटोज!
जम हम कोई मोबाइल खरीदते हैं तो उसकी कैमरा क्वालिटी जरूर चेक करते हैं। अब ज्यादातर लोग अपने मोबाइल से ही फोटो क्लिक करना पसंद करते हैं। हालांकि कई बार स्मार्टफोन से अच्छी पिक्चर क्वालिटी नहीं आ पाती है।
ऐसे में जब पिक्चर खराब आती है तो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं तो उसकी क्वालिटी और ज्यादा खराब हो जाती है। कई बार पिक्चर धुंधली होती है या इसमें पिक्सलेशन भी साफ दिखाई पड़ता है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बता रहे हैं जिससे आपके पुराने स्मार्टफोन में भी डीएसएलआर जैसी फोटो क्लिक कर सकते हैं।
लेंस का चयन
जब हम फोटो क्लिक करते हैं तो सबसे पहले अपने फोन के कैमरे में सेटिंग्स करनी चाहिए और इसके लेंस को चुनना चाहिए। ज्यादातर स्मार्टफोन में तीन लेंस ऑप्शन मिलते हैं। इनमें एक होता है वाइड एंगल लेंस, दूसरा मैक्रो लेंस और तीसरा होता है डेप्थ सेंसर। ऑब्जेक्ट के साइज और उसकी दूरी के हिसाब से अगर आप लेंस चुनते हैं तो फोटो क्वॉलिटी प्रोफेशनल कैमरे जैसी रहती है और आपको बेहतरीन रिजल्ट्स मिलते हैं।
HDR का करें इस्तेमाल
अगर आप फोटो क्लिक करते समय अब तक HDR का इस्तेमाल नहीं करते आए हैं तो अब आपको इसे इस्तेमाल में लाना चाहिए। दरअसल high dynamic range यानी HDR आपकी फोटो में जान डाल देता है और उसे कहीं ज्यादा रियलिस्टिक बनाता है।
Tips to click better quality pics from mobile
अगर आप बिना फ्लैश के ही फोटोज क्लिक करते आए हैं तो अब इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। फ्लैश का इस्तेमाल करने से फोटो में अच्छी डीटेलिंग देखने को मिलती है और उसकी क्वॉलिटी भी निकलकर आती है।
एक्सटर्नल लेंस
अगर आपको प्रो लेवल की फोटोग्राफी चाहिए तो आप एक्सटर्नल लेंस का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये लेंस ऑनलाइन परचेज किए जा सकते हैं जिनकी कीमत 200 से लेकर 2000 रुपये तक होती हैं। इनकी मदद से पिक्चर क्वॉलिटी बेहतर हो जाती है।