मोदी सरकार ऐसे दे रही 5% पर 2 लाख तक का लोन, सिर्फ ये लोग ही कर सकते अप्लाई, जानिए डिटेल्स

देश में हर एक वर्ग के लिए जैसे- शहरों के लिए, ग्रामीण इलाकों के लिए,आर्थिक लाभ वाली अलग योजनाएं संचालित हो रही है। लेकिन कम जनकारी होने के वजह से आमजन इसका फायदा नहीं उठा पाते हैं, जिससे खबरों के माध्यम से आप को यहां पर ऐसी काम की जबरदस्त डीटेल्स लाते रहते है, जिसको पढ़ कर फायदा उठा सकते हैं।

सरकार महिलाओं के ऑर्थिक उत्थान के लिए कई स्कीम है, जिससे आप को यहां पर इस स्कीम में 2 लाख तक लोन बहुत कम ब्याजदर पर मिल रहा है। यहां पर बात हो रही है, न्यू स्वर्णिमा लोन स्कीम के बारे में,जिसे हाल ही में मोदी सरकार ने शुरु किया है, सरकार का इस योजना को संचालित करने का मकसद ऐसी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना हैं, जो किसी फील्ड में कुछ करना चाहती है।

दरअसल सरकार की न्यू स्वर्णिमा लोन स्कीम (New Swarnima Loan Scheme) एक खास स्कीम , जिसक संचालन राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम (NBCFDC) की तरफ किया जाता है। NBCFDC माहिलाओं को बहुत ही मामूली ब्याजदर पर लोन देने का काम कर रहा है।

ये रही न्यू स्वर्णिमा लोन स्कीम की पात्रता

इसमें केंद्र/राज्य सरकारों के द्वारा अधिसूचित पिछड़ा वर्ग की महिलाएं लोन के लिए पात्र होंगी।

आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय 3.00 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।

योजना के तहत महिलाओं को मामूली ब्याजदर पर लोन मिलता है। जोकि सामान्य लोन के ब्याज दर की तुलना में कम है।

दरअसल न्यू स्वर्णिमा लोन स्कीम में आने वाली लाभार्थी महिला को अधिकतम 2 लाख रुपये का लोन मिल जाता है। वही इस योजना के तहत ब्याज दर 5% प्रति वर्ष है। वहीं, लोन का भुगतान अधिकतम 8 वर्षों में किया जाना है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *