टॉपर आदित्य श्रीवास्तव ने बताया, किन लोगों को नहीं देनी चाहिए UPSC की परीक्षा? Video वायरल

UPSC Topper Aditya Srivastava Motivational Speech: यूपीएससी सीएसई 2023 के फाइनल नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इस बार लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया रैंक वन लाकर परीक्षा में टॉप किया है.

आदित्य लखनऊ के हैं और हैदराबाद में आईपीएस की ट्रेनिंग ले रहे हैं. वे पहले भी सेलेक्ट हो चुके हैं और उन्हें आईपीएस सेवा मिली थी जिससे वे संतुष्ट नहीं थे. उन्होंने तैयारी जारी रखी और इस साल न केवल एग्जाम पास किया बल्कि एआईआर वन के साथ पहला स्थान भी हासिल किया. आदित्य श्रीवास्तव ने अपनी मोटिवेशनल स्पीच में बहुत सी काम की बातें शेयर की.

इसलिए न करें तैयारी

रिजल्ट आने के बाद से आदित्य श्रीवास्तव का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने तैयारी करने और इस फील्ड को ज्वॉइन करने से संबधित जरूरी बातें शेयर की हैं. आदित्य का कहना है कि शुरू में लोगों को यहां मिलने वाली सुविधाएं जैसे गाड़ी-बंगला वगैरह बहुत आकर्षित करता है पर ये खुमार कुछ ही दिनों में उतर जाता है.

अगर इसलिए इस फील्ड में आ रहे हों तो ना आए क्योंकि ये शौक एक महीने-दो महीने या सौ दिन में खत्म हो जाता है. इसके बाद असली संघर्ष शुरू होत है.

लाखों जीवन प्रभावित कर सकते हैं

आदित्य ने कहा कि इन सर्विसेस को ऐसे प्रोजेक्ट करते हैं कि यहां बहुत शानो-शौकत है पर ये बहुत दिन तक आपको बांध नहीं सकता. इस सर्विस की खासियत ये है कि आप केवल अपनी नहीं बल्कि लाखों जिंदगियों को प्रभावित कर सकते हैं. उन्होंने नक्सवाद का उदाहरण देकर अपनी बात कही.

 

 

 

उन्होंने कहा कि भारत में दंडकारण्य एक इलाका है जो नक्सलवाद से बुरी तरह प्रभावित है. यहां के आम जनों को शिक्षा और चिकित्सा जैसी बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं. आप वहां जाकर इन लोगो को ये और दूसरी सुविधाएं उपलब्ध करा सकते हैं, ये है इस सर्विस का फायदा. अगर इस तरह के कामों में रुचि हो तो इस फील्ड में आएं.

पहली रैंक की नहीं थी उम्मीद

यूपीएससी सीएसई परीक्षा में पहली रैंक लाने वाले आदित्य ने कभी नहीं सोचा था कि वे टॉप करेंगे. उनकी इच्छा थी कि बस टॉप 70 में ही नाम आ जाए इतना काफी है. ये उनके लिए किसी सरप्राइज जैसा था. यहां तक पहुंचने के लिए आदित्य ने बहुत मेहनत की है, आईआईटी कानपुर से इंजीनियरिंग करने वाले आदित्य ने यूपीएससी के लिए अपना क्रिकेट का पैशन और हाई पेइंग जॉब भी छोड़ दी थी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *