ये क्या, अब ऑनलाइन बिकने लगा घर! चौंका देगी मकान की कीमत, जानें कहां से शख्स ने किया था ऑर्डर

हर इंसान चाहता है कि उसका भी अपना एक घर हो, जिसमें वो परिवार के साथ रह सके. मकान बनाना आसान काम नहीं है. सबसे पहले तो सही जगह जमीन खोजनी पड़ती है जिसपर लोग मकान बना सकें. अगर कोई अपार्टमेंट में फ्लैट खरीदता है तो भी अच्छा फ्लैट खोजने की कोशिश में आदमी लग जाता है. पर सोचिए कि अगर अन्य सामानों की तरह घर ऑनलाइन (House bought online) बिकने लगें तो? तो फिर ऊपर बताई गई तमाम मुश्किलों से इंसान को छुटकारा मिल जाएगा. इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स दावा कर रहा है कि उसने ऑनलाइन घर खरीदा है. देखने से लग रहा है कि ये वीडियो सिर्फ एंटरटेनमेंट के उद्देश्य से बनाया गया है, और ऑनलाइन घर खरीदने का दावा सिर्फ स्क्रिप्ट का हिस्सा है.

इंस्टाग्राम अकाउंट retailboss पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक व्यक्ति बड़े से डिब्बे की अनबॉक्सिंग कर रहा है. आजकल सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स सामानों की अनबॉक्सिंग (Man unboxing house online) के वीडियोज बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. पर क्या आपने कभी किसी को घर को अनबॉक्सि करते हुए देखा है? शायद नहीं देखा होगा, पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें घर को अनबॉक्सिंग (Man bought house from Amazon) करते दिखाया गया है.

शख्स ने ऑनलाइन ऑर्डर किया घर?

एक शख्स अपने दोस्तों के साथ घर को अनबॉक्स कर रहा है. डिब्बे पर अमेजन का निशान बना है, जिससे मालूम हो रहा है कि ये घर अमेजन से ऑर्डर किया गया है. कमेंट सेक्शन में इस पेज की ओर से जवाब में बताया गया है कि ये घर 31 लाख रुपयों से ज्यादा का है, जबकि इसका एक बेसिक मॉडल भी है जो 6 लाख रुपये से ज्यादा का है. घर के अंदर का लुक काफी आकर्षक है. घर फोल्डेबल भी है. शख्स के साथी उस घर को खोलकर उसे पूरा सेट करते दिख रहे हैं.

क्या है वीडियो की सच्चाई?

वीडियो के कैप्शन पर लिखा गया है- “सोचिए कि अमेजन प्राइम से अगर घर खरीदा जाए तो कैसा होगा?” अब अगर कैप्शन में ऐसा लिखा है, तो हमारा अंदाजा है कि ये सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाया गया वीडियो है, असल में घर अमेजन पर नहीं मिल रहा है. इस वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि ये कमाल का है, इसका दाम क्या है? एक ने कहा कि ये तो होम डिलीवरी से ही आया होगा. कई लोग इस वीडियो का मजाक भी उड़ा रहे हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *