Old Notes: हजारों में बिक रहा है 100 का ये नोट, होनी चाहिए ये खासियत
हर रोज आपके हाथ में कई नोट आते हैं और कई नोट चले जाते हैं। 500 रुपये का नोट देकर जब 60 रुपये का सामान खरीदते हैं तो भी आपको कई नोट मिल जाते हैं। आप भी इन नोट पर बस इतना ध्यान देते हैं कि नोट कितने का है और फटा-पुराना तो नहीं है।
लेकिन, क्या आप जानते हैं आपके हाथ में रखा नोट बहुत कीमती भी हो सकता है और यह किसी दूसरे के लिए काफी काम का हो सकता है। अब लोग ऐसे ही नोटों को कई ऑनलाइन वेबसाइट पर बेच भी रहे हैं और लोग खरीदते भी हैं।
कुछ नोट नंबर की वजह से तो कोई नोट गवर्नर के साइन या पुराना होने की वजह से खास बन जाते हैं. बाजार में नोटों के लग्जरी नंबर से लेकर 786 नंबर के नोट काफी बेचे जाते हैं. वहीं, पुराने नोटों को भी नोट रखने के शौकीन अच्छे दामों में खरीदते हैं.
इसी तरह, कई नोट ऐसे भी होते हैं, जो आपके दिखने में भले ही साधारण लगते हो, लेकिन यह किसी दूसरे के लिए खास हो सकते हैं. ऐसे में जानते हैं बाजार में कैसे कैसे नोट ज्यादा बेचे जाते हैं…
लग्जरी नंबर और पुराने नोट की है काफी मांग
कई ऑनलाइन वेबसाइट पर महंगे दाम पर लग्जरी नंबर वाले नोट काफी बिक रहे हैं. इनमें जैसे- 888888 नंबर का नोट शामिल हो सकता है तो 123456 नंबर का नोट भी है. इसके अलावा पुराने नोट को काफी लोग खरीदना चाहते हैं, जिनमें गवर्नर के साइन की वजह से उनकी वैल्यू बढ़ जाती है. कई लोग आजादी से पहले के नोट या सिक्के खरीदना पसंद करते हैं।
साधारण नोट भी बिकता है काफी महंगा?
जैसे मान लीजिए आपके पास कोई नोट है, जिसपर नंबर लिखे हैं 220769. पहली बार जब आप देखेंगे तो आपको इसमें कुछ खास नहीं लगेगा. लेकिन, अगर इसे तारीख में बदलें तो यह बनता है 22 जुलाई 69.
ऐसे में यह किसी व्यक्ति की डेट ऑफ बर्थ हो सकती है या उसके जीवन की कोई खास तारीख हो सकती है. हो सकता है यह कोई खास दिन की तारीख हो या उस दिन कई खास शख्स ने जन्म लिया हो.
ऐसे में आजकल इस तरह के नोट भी काफी बिक रहे हैं. इसी तरह अगर नोट पर नंबर है 150847. यह वैसे तो आम नंबर है, लेकिन कोई इसे 15 अगस्त 47 से जोड़कर भी देख लकता है और खरीद सकता है।
ईबे से लेकर कई वेबसाइट पर हो रही है बिक्री?
बता दें कि ऐसे नोटों की कई वेबसाइट पर बिक्री होती है. ऑनलाइन ईकॉमर्स वेबसाइट इबे पर भी ऐसे ही नोटों की बिक्री होती है. ऐसे में कोई भी व्यक्ति ईबे पर अपना अकाउंट बनाकर नोट बेच सकता है. जिन लोगों के पास यूनिक नोट है या यूनिक नंबर का नोट है तो वो इन्हें अच्छे दामों में बेच सकते हैं।
लाखों में बिक रहे हैं नोट
बता दें कि 100 रुपए का एक पुराना नोट जिस पर गवर्नर बी. रामाराव के साइन हैं वो coinbazzar.com पर 16000 रुपए में बिक रहा है. ये बी. रामाराव को जारी किया. वहीं, 1957 में गवर्नर एचएम पटेल का साइन किया हुआ, एक रुपए के नोटों का बंडल 45 हजार रुपए में बिक रहा है.
इस नोट की सीरियल संख्या 123456 है. इसके अलावा 500 रुपए के पुराने नोट का पैकेट जिस पर गवर्नर एस. वेंकटरमन के साइन हैं, वो 1.55 लाख रुपए में ऑनलाइन बिक रहा है. इन नोटो का सीरियल नंबर 1616 से शुरू है।