OMG! अचानक हमला कर 50 वर्षीय शख्स को हाथी ने मार डाला, लोगों में डर का माहौल

Hathi Ka Hamla: कर्नाटक के कोदागु में स्थित श्रीमंगला वन्यजीव क्षेत्र में एक हाथी के हमले में 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना पोन्नमपेट तालुक के बीरुगा में बीते सोमवार सुबह करीब साढ़े छह बजे हुई. वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “हमें जानकारी मिली कि यहां माडिकेरी वन्यजीव प्रभाग के श्रीमंगला वन्यजीव रेंज में हाथी के हमले के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई. हमारे अधिकारी घटना स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं.”

कर्नाटक में हाथी का हमला

घटना के बाद से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है. स्थानीय लोग हाथियों के बढ़ते उत्पात को लेकर खासे नाराज हैं. इससे पहले तेलंगाना से भी हाथी के हमले से जुड़ी खबर सामने आई थी. तेलंगाना के कुमारम भीम आसिफाबाद जिले में बीते दिनों जंगली हाथी ने एक किसान को कुचलकर मार डाला था. छत्तीसगढ़ से पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में घुसे झुंड से अलग हुए हाथी ने तेलंगाना में प्रवेश कर कौथला मंडल के बुरेपल्ले गांव में अपने खेत में काम कर रहे एक किसान पर हमला कर दिया था.

45 वर्षीय किसान अल्लूरी शंकर की मौके पर ही मौत हो गई थी. गांव में हाथी की मौजूदगी से इलाके के लोगों में अफरा-तफरी मच गई थी. तेलंगाना के प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन्यजीव वार्डन मोहन परगाईन के मुताबिक, यह नर हाथी महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के रास्ते छत्तीसगढ़ में दाखिल हुआ था. एक झुंड का हिस्सा जो दो दिन पहले गढ़चिरौली जंगल में घुस गया था, हाथी उससे अलग हो गया और प्राणहिता नदी को पार करने के बाद तेलंगाना के गांव में प्रवेश कर गया था. वन विभाग ने मृत किसान के परिवार के लिए 10 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की थी. (इनपुट्स एजेंसी)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *